scriptओलावृष्टि से प्रभावित खेतों का एक सप्ताह में होगा सर्वे | Fields affected by hailstorm will be surveyed in one week | Patrika News
होशंगाबाद

ओलावृष्टि से प्रभावित खेतों का एक सप्ताह में होगा सर्वे

ओला प्रभावित फसल देखने पहुंचे कलेक्टर और कमिश्नर

होशंगाबादFeb 15, 2019 / 09:10 pm

Rahul Saran

hoshangabad, rain, khet, olavrishti, collecter

hoshangabad, rain, khet, olavrishti, collecter

होशंगाबाद। मौसम में बदलाव के बाद होशंगाबाद जिले में गुरूवार की रात में कई जगह बारिश और ओलावृष्टि हुई। जिन जगहों पर बारिश हुई है वहां पर फसलों को कोई नुकसान नहीं हुआ मगर कुछ जगहों पर मामूली ओलावृष्टि के कारण फसलों को नुकसान भी हुआ। बारिश के बाद फसलों को हुए नुकसान का जाएजा लेने के लिए कमिश्नर रवींद्र मिश्रा और कलेक्टर आशीष सक्सेना ने प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने सोहागपुरके ग्राम बोदी, गोहनादेह रेयत का भ्रमणकिया और ओला प्रभावित फसलों को देखा। उन्होने गेहूं,चना एवं सब्जियोंमें ओलों से हुए नुकसान का आंकलनकिया। ग्रामबोदी के किसान मुकेश मालवीय एवं शालिगराम के खेत में दोनों अधिकारियों ने मौके पर ही फसलों की स्थिति देखी। किसानों नेबताया कि चने के आकारके ओले गिरने से खडी फसल तिरछी हो गईहै। आलू के पत्ते काले हो गए है। चनाएवं गेहूं के दाने अब विकसित नहीं होंगे।कमिश्नर एवं कलेक्टर ने पटवारियों को निर्देशित किया कि वे एक सप्ताह में ओला प्रभावित फसलोंका सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसके बाद वे ग्राम गोहनादेह रेयत में किसान भगवानदास के खेत में ओला सेप्रभावित चना एवं गेहूं की फसल देखने पहुंंचे। उन्होंने उप संचालक कृषि जितेन्द्र सिंह को निर्देश दिया कि वे सेंपल फसलों का कृषि वैज्ञानिकोसे परीक्षण कराएं और फसलनुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुतकरें ताकि कृषको कोराहत राशि दी जा सकें।
ञ्चश्चड्डद्दद्ग 6 द्वड्डह्म्द्दद्बठ्ठ: २ष्द्व 8 श्च 6 द्वड्डह्म्द्दद्बठ्ठ-ड्ढशह्लह्लशद्व: ०.२५ष्द्व; द्यद्बठ्ठद्ग-द्धद्गद्बद्दद्धह्ल: १२०त्न 8

बनखेड़ी ब्लॉक के 9 गांव में गिरे ओले
बनखेड़ीब्लॉक में हल्की बारिश के कारण 9 गांवों चने के आकार के ओले गिरे । ओले गिरने से कई खेतों में फसलों को नुकसान हुआ है। शुक्रवार को सुबह भी रुक-रुक कर हल्कीबारिश का दौर जारी रहा। मौसम के करवट लेने से किसानोंमें चिंता बढ़ गई है। ब्लॉक के ग्राम समनापुर,जूनावावी, चांदौन , तिंसरी ,बनवारी,परसवाड़ा ,कुढारी ,अमहौरा एवं निभौरागांव में ओलावृष्टि से फसलों कोनुकसान पहुंचा है। तहसीलदार संजीव सक्सेनाने बताया कि ग्रामों ने ओलावृष्टि हुई है। विभाग द्वारा दल भेजकर वास्तविक नुकसानका आकलन किया जाएगा
इटारसी-होशंगाबाद में नुकसान नहीं
जिले के इटारसी-होशंगाबाद शहरों से सटे गांवों में बारिश से खेतों में पानी भर गया। किसानों के लिए सुकून की बात यह रही कि पानी के साथ तेज हवा नहीं चली। यदि बारिश के साथ तेज हवा चलती तो खेतों में खड़ी फसल तिरछी हो जाती। इटारसी के पास केवल नयागांव क्षेत्र में ही चने के आकार के ओले गिरने की जानकारी सामने आई है। भट्टी के किसान मयंह महालहा ने बताया कि केवल नयागांव क्षेत्र में ही ओले गिरने की सूचना है। बाकी कहीं कोई नुकसान की सूचना नही है।

Home / Hoshangabad / ओलावृष्टि से प्रभावित खेतों का एक सप्ताह में होगा सर्वे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो