scriptहाइवे पर खड़े ट्रक में लगी आग, 5 फीट ऊंची उठी लपटें | Fire in a truck parked on the highway, 5 feet high flames | Patrika News
होशंगाबाद

हाइवे पर खड़े ट्रक में लगी आग, 5 फीट ऊंची उठी लपटें

फायर ब्रिगेड से आग पर पाया काबू, ट्रक जलकर खाक

होशंगाबादSep 18, 2021 / 09:45 pm

Manoj Kundoo

Fire in a truck parked on the highway, 5 feet high flames

Fire in a truck parked on the highway, 5 feet high flames

होशंगाबाद। भोपाल-नागपुर हाईवे-69 पर खेड़ा इटारसी में सड़क किनारे खड़े ट्रक में शुक्रवार रात करीब पौने दो बजे अचानक आग लग गई। कुछ देर में ही आग की लपटें करीब 4 से 5 फीट ऊंची उठने लगी। हाईवे से गुजर रहे वाहन दूर खड़े हो गए। सूचना मिलते ही इटारसी थाने से डॉयल 100 स्टॉफ पहुंचा। नगरपालिका इटारसी से फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। करीब आधे घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक ट्रक धूं-धूं कर जलता रहा। ट्रक में आग लगने का कारण अज्ञात है। ज्ञात हो कि इससे पहले भी धोखेड़ा पांजरा रोड पर वेयरहाउस के सामने खड़े एक ट्रक में रात के समय आग लग गई थी। जिससे ट्रक जल गया था।
हाइवे पर खड़े ट्रक में लगी आग, 5 फीट ऊंची उठी लपटें
फायर ब्रिगेड से आग पर पाया काबू, ट्रक जलकर खाक
होशंगाबाद। भोपाल-नागपुर हाईवे-69 पर खेड़ा इटारसी में सड़क किनारे खड़े ट्रक में शुक्रवार रात करीब पौने दो बजे अचानक आग लग गई। कुछ देर में ही आग की लपटें करीब 4 से 5 फीट ऊंची उठने लगी। हाईवे से गुजर रहे वाहन दूर खड़े हो गए। सूचना मिलते ही इटारसी थाने से डॉयल 100 स्टॉफ पहुंचा। नगरपालिका इटारसी से फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। करीब आधे घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक ट्रक धूं-धूं कर जलता रहा। ट्रक में आग लगने का कारण अज्ञात है। ज्ञात हो कि इससे पहले भी धोखेड़ा पांजरा रोड पर वेयरहाउस के सामने खड़े एक ट्रक में रात के समय आग लग गई थी। जिससे ट्रक जल गया था।
हाइवे पर खड़े ट्रक में लगी आग, 5 फीट ऊंची उठी लपटें
फायर ब्रिगेड से आग पर पाया काबू, ट्रक जलकर खाक
होशंगाबाद। भोपाल-नागपुर हाईवे-69 पर खेड़ा इटारसी में सड़क किनारे खड़े ट्रक में शुक्रवार रात करीब पौने दो बजे अचानक आग लग गई। कुछ देर में ही आग की लपटें करीब 4 से 5 फीट ऊंची उठने लगी। हाईवे से गुजर रहे वाहन दूर खड़े हो गए। सूचना मिलते ही इटारसी थाने से डॉयल 100 स्टॉफ पहुंचा। नगरपालिका इटारसी से फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। करीब आधे घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक ट्रक धूं-धूं कर जलता रहा। ट्रक में आग लगने का कारण अज्ञात है। ज्ञात हो कि इससे पहले भी धोखेड़ा पांजरा रोड पर वेयरहाउस के सामने खड़े एक ट्रक में रात के समय आग लग गई थी। जिससे ट्रक जल गया था।

Home / Hoshangabad / हाइवे पर खड़े ट्रक में लगी आग, 5 फीट ऊंची उठी लपटें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो