scriptइस पानी में जल जा रहा है सब कुछ, देखिए टच होते ही लकड़ी और कागज में लग गई आग | Fire in water, paper and wood are also burning in water | Patrika News
होशंगाबाद

इस पानी में जल जा रहा है सब कुछ, देखिए टच होते ही लकड़ी और कागज में लग गई आग

सोशल मीडिया पर वायरल है यह वीडियो

होशंगाबादDec 15, 2019 / 08:24 pm

Muneshwar Kumar

78687.jpg
होशंगाबाद/ सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक पंप से पानी गिर रहा है। एक युवक कागज को पानी के नजदीक ले जाता है तो उसमें आग लग जाती है। थोड़ी देर बाद एक लकड़ी के टुकड़े को पानी के नजदीक ले जाता है तो उसमें भी आग पकड़ लेती है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले का है।
ऐसे में लोगों के मन में भी ये सवाल है कि क्या पानी से किसी चीज में आग लग सकती है। इस वीडियो को देख लोग सकते में हैं। लोगों को यकीन करना मुश्किल है कि पानी से आग कैसे लग रही है। हमने वीडियो को लेकर जब जानकारी इकट्ठा करनी शुरू की तो इसे सही पाया है। यह वीडियो होशंगाबाद जिले के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के कोर एरिया का है। वीडियो पुराना है लेकिन उस जगह पर आज भी ऐसा होता है। पुराने वीडियो को ही लोग अब शेयर कर रहे हैं।
अनहोनी गांव में है यह पंप
बताया जा रहा है कि यह पंप पिपरिया के पास स्थित अनहोनी गांव में है। इस गांव के पास ही स्थित एक गर्म कुंड है, जिसमें से हमेशा भांप निकलते रहता है। लोग उस पानी में नहा भी रहे हैं। अनहोनी गांव में स्थित गर्म पानी के इस कुंड में स्नान करने दूर-दूर से लोग आते हैं। इस कुंड में पानी सालों भर गर्म रहता है। यह मान्यता भी है कि यहां स्नान करने से त्वचा संबंधी सारी बीमारी दूर होती है।
ओएनजीसी ने लगाया है यह पंप
अनहोनी गांव में स्थित इस कुंड से सौ मीटर दूर ओएनजीसी की तरफ से एक ट्यूबवेल लगाया गया है। इसके ऊपर अपने आप पानी निकलता है। वीडियो में दिख रहा है कि पानी की धार पर अगर आप लकड़ी या कागज का टुकड़ा रख देते हैं तो उसमें अपने आप आग लग जाती है। वहीं, स्थानीय लोग तो इसे चमत्कार मानते हैं लेकिन इसके पीछे के कारण वैज्ञानिक हैं। जानकारों के अनुसार इस पानी में सल्फर डाइऑक्साइड है। इसी वजह से पानी गर्म रहता है।
मीडिया से बात करते हुए सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पिपरिया के एसडीओ लोकेश निरापुरे ने कहा कि कुछ वर्ष पहले ओएनजीसी की टीम यहां गैस तलाश रही थी। इसी दौरान उनलोगों ने ये बोर किया था। उसमें से सल्फर डाइऑक्साइड गैस निकलती है, जिसकी वजह से आग पकड़ लेती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो