scriptरेत मजदूरों के साथ ज्ञापन देने पहुंचे पूर्व मंत्री सरताज सिंह बोले- जेल जैसा लगता है यह कलेक्टे्रट गेट | Former minister Sartaj Singh arrived to give memorandum with labour | Patrika News
होशंगाबाद

रेत मजदूरों के साथ ज्ञापन देने पहुंचे पूर्व मंत्री सरताज सिंह बोले- जेल जैसा लगता है यह कलेक्टे्रट गेट

मजदूरों ने मांगा बोनस, मशीनों से खनन बंद करने की उठाई मांग, जिले की खदानों को जल्द शुरू करने कलेक्टर को दिया ज्ञापन

होशंगाबादOct 17, 2019 / 01:06 pm

poonam soni

रेत मजदूरों के साथ ज्ञापन देने पहुंचे पूर्व मंत्री सरताज सिंह बोले- जेल जैसा लगता है यह कलेक्टे्रट गेट

रेत मजदूरों के साथ ज्ञापन देने पहुंचे पूर्व मंत्री सरताज सिंह बोले- जेल जैसा लगता है यह कलेक्टे्रट गेट

होशंगाबाद/ रेत मजदूरों की रैली एवं धरना प्रदर्शन को लेकर प्रशासन सख्त रहा। ज्ञापन देने पहुंचने से पहले ही कलेक्टे्रट का गेट बंद कर पुलिस फोर्स तैनात बैठा दी गई थी। पीपल चौक धरना स्थल से मजदूर पूर्व मंत्री वरिष्ठ कांग्रेस नेता सरताज सिंह के नेतृत्व में रैली लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और गेट खोलने की मांग करने लगे। इसी बीच सरताज सिंह बोले- जेल जैसा लगता है ये गेट। गेट पर तहसीलदार प्रमेश जैन को मजदूरों ने ज्ञापन देने से इंकार कर कलेक्टर शीलेंद्र सिंह को बुलाने पर अड़ गए। बाद में डिप्टी कलेक्टर पहुंचे उन्हें भी लौटा दिया। इसी बीच कलेक्टर पहुंचे और सरताज सिंह से चर्चा कर पांच लोगों को चेंबर में बुलाया। तब जाकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने वालों में कांग्रेसजन शरीफ राइन, अनोखे राजोरिया, यूनियन अध्यक्ष मुकेश सोनी सहित धनराज चौबे, अशोक दायमा, मुकेश गुप्ता, लल्ली कीर, प्रमोद कीर, रामविलास कीर, राधेश्याम कीर आदि शामिल रहे।
तवा पुल पर हो श्रमिक भवन का निर्माण
पूर्व के कांग्रेस शासनकाल में रेत मजदूरों के लिए तवापुल पर श्रमिक भवन स्वीकृत हुआ था। जिसे 50 लाख की लागत से बनना था। इसके लिए 17 लाख रुपए की राशि भी जारी हुई थी, लेकिन यह भवन अभी तक नहीं बन सका। इस भवन का निर्माण कराए जाने की मांग उठाई गई।
रेत मजदूरों के साथ ज्ञापन देने पहुंचे पूर्व मंत्री सरताज सिंह बोले- जेल जैसा लगता है यह कलेक्टे्रट गेट
खदानें चालू हों, मशीन से बंद खनन
यूनियन ने पीपल चौक पर पहले धरना दिया। इसके बाद रैली के रूप में कलेक्टे्रट पहुंचे। ज्ञापन में मांग रखी कि जिले की रेत खदानें जल्द चालू की जाए और मशीनों से खनन बंद कर मजदूरों से रेत भराई हो, ताकि हजारों परिवारों का भरण-पोषण हो सके।
रेत मजदूरों ने मांगा वार्षिक बोनस
यूनियन ने रेत कारोबार से होने वाली वार्षिक आय से मजदूर परिवारों को बोनस की मांग की। पूर्व की कांग्रेस सरकार में भी मजदूरों को बोनस बांटा गया था। इस योजना पुन: लागू करने करने पर जोर दिया गया। साथ ही मजदूर परिवारों को स्वास्थ्य, शिक्षा, दुर्घटना जोखिम योजना का लाभ दिलाने की मांग भी रखी।

Home / Hoshangabad / रेत मजदूरों के साथ ज्ञापन देने पहुंचे पूर्व मंत्री सरताज सिंह बोले- जेल जैसा लगता है यह कलेक्टे्रट गेट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो