scriptINDIAN RAILWAY यह ट्रेन 31 जुलाई तक नहीं जाएगी अमृतसर | From 19 to 31 july many trains will be canceled hindi news | Patrika News
होशंगाबाद

INDIAN RAILWAY यह ट्रेन 31 जुलाई तक नहीं जाएगी अमृतसर

नॉन इंटर लॉकिंग के चलते किया रद्द

होशंगाबादJul 14, 2018 / 08:47 pm

sandeep nayak

From 19 to 31 july many trains will be canceled hindi news

INDIAN RAILWAY यह ट्रेन 31 जुलाई तक नहीं जाएगी अमृतसर

इटारसी। अमृतसर जाने वाले यात्रियों के लिए खबर अच्छी नहीं है। दरअसल छत्तीशगढ़ एक्सप्रेस अब अमृतसर तक ना जाकर निजामुद्दीन तक ही चलेगी। इसका कारण उत्तर रेलवे फिरोजपुर मंडल के अमृतसर रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटर लॉकिंग का काम जारी होना है।
गौरतलब है कि गाड़ी संख्या 18237-18238 बिलासपुर-अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस अमृतसर तक चलती है। इसलिए इस ट्रेन में अधिकतर यात्री भी पंजाब के ही होते हैं। लेकिन अब यह ट्रेन 17 से 31 जुलाई तक निजामुद्दीन स्टेशन पर आंशिक निरस्त रहेगी। यह ट्रेन बिलासपुर-निजामुद्दीन-बिलासपुर के बीच चलाने का निर्णय लिया गया है।
रेल मंडल भोपाल के पीआरओ ने बताया कि गाड़ी संख्या 18237 बिलासपुर-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 17 से 29 जुलाई तक तथा 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 21 से 31 जुलाई 2018 तक निजामुद्दीन-बिलासपुर-निजामुद्दीन स्टेशनों के मध्य चलेगी। इस अवधि में ये दोनों ट्रेनें अमृतसर-निजामुद्दीन-अमृतसर स्टेशनों के बीच निरस्त रहेगी।
इधर, काशी एक्सप्रेस बंद
खिरकिया. कामायनी एक्सप्रेस के बाद अब काशी एक्सप्रेस को भी रेलवे द्वारा अस्थाई तौर पर एक सप्ताह के लिए बंद किया जा रहा है। यह दूसरी बार है जब काशी एक्सप्रेस को बंद किया जा रहा है। इसके पूर्व मई एवं जून में भी 8 दिनों के लिए काशी एक्सप्रेस को निरस्त किया गया था। तब भी यात्रियों को खासी परेशानिया उठानी पड़ी थी। अब एक बार फिर यात्रियों की फजीहत होने वाली है। जानकारी के मुताबिक काशी एक्सप्रेस को एक सप्ताह के लिए बंद किया जा रहा है। अलग अलग स्टेशनों पर कार्य के चलते अप एवं डाउन दोनों ओर की ट्रेन निरस्त की गई है। 15018 गोरखपुर-एलटीटी काशी एक्सप्रेस 14 जुलाई से 20 जुलाई तक नहीं आएगी। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जंघई-वाराणासी रेल खंड स्थित परसीपुर-कपसेटी स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य किए जाने से काशी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। वहीं लोकमान्य तिलक से गोरखपुर तक वाली 15017 काशी 17 से 23 जुलाई तक बंद होगी।
मौसम का असर ट्रेनों पर
देश के अलग-अलग रेलवे जोन में बारिश की वजह से इटारसी स्टेशन पर ट्रेनें घंटों लेट चल रही है। जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो