scriptबानापुरा में चल रहा था जुआ, सात युवक गिरफ्तार | Gambling was going on in Banapura, seven youth arrested | Patrika News
होशंगाबाद

बानापुरा में चल रहा था जुआ, सात युवक गिरफ्तार

सिवनीमालवा पुलिस ने मकान में मारा छापा, ताश गड्डी समेत साढ़े 15 हजार नकदी व सात मोबाइल जब्त किए

होशंगाबादMar 02, 2020 / 12:38 pm

devendra awadhiya

Game of gambling in district headquarters in Singrauli

Game of gambling in district headquarters in Singrauli

होशंगाबाद. जिले के सिवनीमालवा के बानापुरा में दिलीप अग्रवाल के नीचा बाजार स्थित मकान में चल रहे जुआ के अड्डे को पुलिस ने पकड़ा है। मौके से सात जुआरी गिरफ्तार किए गए। इनके पास से ताश गड्डी समेत 15 हजार 600 रुपए नकदी एवं पौने दो लाख रुपए कीमत के सात महंगे मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। सिवनीमालवा थाना प्रभारी शंकर सिंह ठाकुर ने बताया कि रविवार की शाम को उक्त मकान में मुखबिर की सूचना पर छापा मारा गया। मौके पर सजल अग्रवाल निवासी नीचा बाजार, शुभम् अग्रवाल निवासी मेनरोड बानापुरा, कुशल निवासी सिवनीमालवा, प्रतीक कोठारी निवासी नीचा बाजार बानापुरा, प्रज्ञेश जैन निवासी नीचा बाजार, उत्कर्ष निवासी सिवनीमालवा और कोशिक पटेल निवासी सिवनीमालवा मौके पर जुआ खेलते हुए पाए गए। सभी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। आरोपियों में कई रसूखदार परिवारों के युवक शामिल बताए जाते हैं। आरोपियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है। उक्त मकान में लंबे समय से जुआ चल रहा था। पुलिस की नजर भी थी। मुखबिर ने जैसे ही जुआ की फड़ चलने की पुष्टि की, पुलिस की टीम ने मकान की घेराबंदी कर जुआरियों को दबोच लिया।

कार्रवाई दल में ये रहे शामिल
छापामार कार्रवाई में सिवनीमालवा थाना से उपनिरीक्षक आकाश शर्मा, दीपक शर्मा, शरद वर्डे, वैशाली उइके, सहायक उप निरीक्षक महेश जाट, आरक्षक सुनील मिश्रा, सुमित जाट, शैलेंद्र मानकर, राजकुमार परिहार की टीम शामिल रही।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो