scriptआठ साल में तृतीया पर सबसे महंगा सोना, 32 हजार पार | Gold is expensive on Akshaya Tritiya | Patrika News
होशंगाबाद

आठ साल में तृतीया पर सबसे महंगा सोना, 32 हजार पार

भारतीय संस्कृति में अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदी मानी जाती है शुभ

होशंगाबादApr 17, 2018 / 01:50 pm

poonam soni

gold price
होशंगाबाद। अक्षय तृतीया को सोना खरीदना शुभ माना जाता है। इस दौरान शादियों के शुभ मुहुर्त भी शुरू हो रहे है। जिसके कारण बाजारों में सोना खरीदी की जाएगी। लेकिन सोना खरीदने के लिए इस बार आपकों थोडी ज्यादा जेब ठीली करनी होगी। क्योकि इस बार सोना बाजारों में ज्यादा उछाल लेकर आया है। इसलिए खरीदी के लिए आपको थोड़ा ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है। ज्वेलर्स व्यापारियों का कहना है कि पिछले सालों के मुकाबले सोने के भावों के रिकार्ड में तेजी आई है। सोमवार को होशंगाबाद शहर के बाजारों में २४ कैरेट सोने का भाव ३२ हजार १०० रूपए प्रति दस ग्राम रहा। वहीं बीते सालों की तुलना में अक्षय तृतीया से पहले यह सोने का सबसे ज्यादा भाव है। डेढ़ महीने में ही सोने के भाव करीब 200 से 500 रुपए का उछाल आ गया है।
gold price
-पिछले कई सालों के सोने के भाव
पिछले कई सालों में अक्षय तृतीया के मौके पर सोने के दाम ३०,००० रूपए से ऊपर नहीं गए हैं। बीते आठ सालों की बात करे तो सोने के भाव में करीब १४,००० रूपए प्रति १० ग्राम का अंतर आया है। सराफा के कई व्यापारी बताते है कि करीब २००८ में अभी तक सोने के भाव करीब अभी तक इतना उछाल नही आया है।
सीजन के बजह से आया उछाल
वैसे अक्षय तृतीया पर शादियों के सीजन की वजह से भी सोने के दाम में उछाल आता है। फरवरी और मार्च के दौरान सोने के भाव 31, 500 से 31, 700 (24 कैरेट गोल्ड) प्रति 10 ग्राम के थे, जिसमें इजाफा हो गया है। संभावना है कि एक-दो दिन में रेट में और अंतर आ सकता है।

अक्षय तृतीया के पिछले 8 सालों का भाव
साल भाव (रुपए / 10 ग्राम)
28 अप्रैल 2017 – 28,861
9 मई 2016 – 29,860
21 अप्रैल 2015 – 26,938
2 मई 2014 – 28,865
13 मई 2013 – 26,829
24 अप्रैल 2012 – 28,852
6 मई 2011 – 21,736
16 मई 2010 – 18167
इसलिए खरीदना है जरूरी
अक्षय तृतीया या शादी विवाह के समय सोना खरीदना शुभ माना जाता है। यह भारतीय मान्यता के अनुसार शादी व्याह में सोना दुल्हनों को उपहार स्वरूप दिया जाता है। मान्यता है कि इस दिन सोना खरीदने से सुख समृद्धि आती है।
gold price

Home / Hoshangabad / आठ साल में तृतीया पर सबसे महंगा सोना, 32 हजार पार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो