scriptअब खास कोच के साथ चलेगी हबीबगंज इंटरसिटी, जानें क्या सविधा मिलेगी | habibganj intercity new coach in september | Patrika News
होशंगाबाद

अब खास कोच के साथ चलेगी हबीबगंज इंटरसिटी, जानें क्या सविधा मिलेगी

मोबाइल फोन चार्जर से लेकर डिजिटल सीनरी लगेगी

होशंगाबादAug 21, 2019 / 01:25 pm

sandeep nayak

habibganj intercity new coach in september

habibganj intercity new coach in september

इटारसी। अगले महीने के अंत तक हबीबगंज से जबलपुर के बीच चलने वाली वाली 22187 और 22188 इंटरसिटी ट्रेन उत्कृष्ट कोच से चलने लगेगी, जिसमें मोबाइल फोन चार्जर से लेकर डिजिटल सीनरी तक लगाई जा रही है। निशातपुरा कोच फैक्ट्री में इसका करीब 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है, बाकी काम को समयावधि में पूरा करने में कर्मचारी लगे हुए हैं।
रेल प्रशासन ने एक दशक पहले हबीबगंज से व्हाया इटारसी होकर जबलपुर जाने-आने वाली इंटरसिटी ट्रेन में यात्री सुविधाएं बढ़ाने का फैसला किया है। इस ट्रेन में पुराने नीले रंग के कोच हटाकर पीले रंग के उत्कृष्ट कोच लगाए जाएंगे।
सीटों के बीच लगेगी टेबिल
सीटों के बीच लगी टेबल को आकर्षक बनाने के साथ ही वहां चाय पानी रखने के लिए होल्डर लगाए गए हैं। गेट के पास विनाइल रैपिंग की डिजिटल सीनरी पर क्यू आर कोड लगाया गया है। मोबाइल चार्जिंग के लिए पॉइंट लगाए गए हैं। कोचों पर ट्रेन नंबर व अन्य जानकारियां अंधेरे में भी आसानी से देखी जा सकती हैं। उत्कृष्ट कोच की डिमांड काफी है। इस फायनेंशियल ईयर में 7 रैक बनाने हैं। दो कोच लगभग तैयार हैं। इसमें यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कुछ बदलाव किए गए हैं।

पीआरओ आईए सिद्दकी ने बताया कि रेल प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए भोपाल मंडल में चलने वाली उत्कृष्ट कोच कई ट्रेनों लगा रहा है। जबलपुर-हबीबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस में ये कोच अगले महीने से लगेंगे। फिलहाल कोच बनाने का काम निशातपुरा फैक्ट्री में प्रगति पर है।
लगेंगे दुर्गंधमुक्त टायलेट और मॉडल डस्टबिन
इस ट्रेन के लिए बने उत्कृष्ट कोचों में दुर्गंधमुक्त बॉयो टॉयलेट, मॉडीफाइड वेंचुरी सिस्टम टॉयलेट लगाया गया है। यह टॉयलेट हमेशा साफ और दुर्गंध रहित रहता है। इसके अलावा हर कोच में दो-दो आधुनिक अग्नि शामक यंत्र लगाए जा रहे हैं। एलएचबी की तरह टॉयलेट के अंदर और बाहर मॉडल डस्टबिन रहेंगे। टॉयलेट के अंदर पीवीसी फ्लोरिंग की जगह इपोक्सी फ्लोरिंग लगाई गई है। सभी कोचों में नए और शॉफ्ट फ्लश वॉल लगाए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो