scriptमनवीर ने पहनी ऐसी ड्रेस, सभी कह उठे वाह.. | happy krishna janmashtami 2018 | Patrika News
होशंगाबाद

मनवीर ने पहनी ऐसी ड्रेस, सभी कह उठे वाह..

द्वारिकाधीश मंदिर में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में हुए आयोजन

होशंगाबादSep 03, 2018 / 02:05 pm

sandeep nayak

happy krishna janmashtami 2018

Contest

इटारसी. श्री द्वारकाधीश महिला मंडल द्वारा जन्माष्टमी के पावन पर्व पर विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन बड़ा मंदिर में संपन्न किया गया। इसमें बच्चों ने एवं महिलाओं ने हिस्सा लिया। दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत रविवार को फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवं थाली सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता प्रथम स्थान मास्टर मनवीर गांधी, द्वितीय भव्य अग्रवाल और अविरल मालोनिया, उन्नति अन्वी ने प्राप्त किया। युगल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान धानी- रुद्रांश अग्रवाल, द्वितीय स्थान सिया- शुभिका चांडक तथा तृतीय वैष्णवी तिवारी-रुद्रांश अग्रवाल, सांत्वना पुरस्कार आध्या एवं आन्वी को दिया गया। स्पेशल पुरस्कार अनन्य साहू ने प्राप्त किया।
बधाई थाल सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राशि चांडक, द्वितीय स्थान मिथिला साहू, तृतीय स्थान नंदिनी सोनी ने प्राप्त किया। स्पेशल पुरस्कार प्रीति अग्रवाल ने प्राप्त किया। महिला मंडल की कविता अग्रवाल तथा इंदु चौरसिया जी ने भजनों की प्रस्तुति दी। मंडल द्वारा सभी प्रतिभागी बच्चों को रिटर्न गिफ्ट दिया गया। दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत रविवार को फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवं थाली सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस अवसर पर महिला मंडल की हेमा पुरोहित, इंदिरा अग्रवाल, अंजू शर्मा, विनय तिवारी, रेखा कुशवाहा, अंजली मालोनिया, राशि खंडेलवाल, कंचन चौकसे, अनिता अग्रवाल, रेखा राठी, रेखा अग्रवाल, नीलम खंडेलवाल, नम्रता साहू सविता साहू, डॉली अग्रवाल, ज्योति खंडेलवाल, ममता अग्रवाल, ममता मालवीय, ज्योति प्रसाद, वर्षा अग्रवाल मौजूद थीं। कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में पूजा राजपूत, अंकिता सोनी, लक्ष्मी उपस्थित थीं।
आज मनाएंगे कृष्ण जन्मोत्सव
इटारसी. हनुमान धाम मंदिर में भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। आज कथा के चौथे जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। मंदिर परिसर में रात में कार्यक्रम होगा। रात १२ जन्मोत्सव मनेगा। कार्यक्रम शाम से प्रारंभ हो जाएगा इस दौरान प्रवचन के साथ ही भक्ति गीतों का कार्यक्रम होगा।
यहां मनेगी जन्माष्टमी : पं. नितेन्द्र चौबे बताते हैं कि शहर में श्रीजी मंदिर, बद्रीनाथ मंदिर, द्वारकाधीश मंदिर, गोपाल मंदिर, दाऊजी मंदिर, आदि मंदिरों में सांस्कृति कार्यक्रम होंगे।

Home / Hoshangabad / मनवीर ने पहनी ऐसी ड्रेस, सभी कह उठे वाह..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो