scriptएशियन गेम्स में कांस्य पदक विजेता हर्षिता के स्वागत में उमड़ा शहर | Patrika News
होशंगाबाद

एशियन गेम्स में कांस्य पदक विजेता हर्षिता के स्वागत में उमड़ा शहर

भोपाल तिराहे पर उमड़ा जनसमूह, बरसाए फूल, भारत माता की जय के नारे गूंजे

होशंगाबादSep 08, 2018 / 02:10 pm

devendra awadhiya

Harshita wins bronze medal winner in Asian Games

एशियन गेम्स में कांस्य पदक विजेता हर्षिता का हुआ जोरदार स्वागत


होशंगाबाद. इंडोनेशिया में हुए एशियन गेम्स में कांस्य पदक विजेता होशंगाबाद की गौरव हर्षित तोमर का शनिवार सुबह साढ़े 11 बजे भोपाल से नगर आगमन पर जोरदार स्वागत हुआ। भोपाल तिराहे पर हर्षिता को खुली जीप में बने रथ पर सवार हुईं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हर्षिता तोमर का करणी सेना, जय हो समिति, राजपूत समाज सहित अन्य संगठनों के लोगों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया। स्वागत करने एक दर्जन से अधिक खेल एवं सामाजिक संगठनों के सैकड़ों लोग भोपाल तिराहे पर पहुंचे। यहां से बैंड बांजों एवं राष्ट्रगीतों की धुन पर जुलूस की शक्ल में हर्षिता को संत शिरोमणी रामजीबाबा की समाधि पर लाया गया। हर्षिता एवं उनके परिजनों ने बाबा की समाधि पर मत्था टेककर आशीर्वाद लिया। पूजन-अर्चन के उपरांत विशाल जुलूस भाजपा के संभागीय कार्यालय के सामने पहुंचा। यहां विस अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा सहित पदाधिकारियों ने हर्षिता का स्वागत किया। इसके बाद जुलूस सतरस्ता, अमर चौक, जयस्तंभ चौक, हलवाई चौक, सराफा चौक होते हुए सेठानीघाट पहुंचेगा। जहां मां नर्मदा पूजन व आरती के बाद जुलूस को सराफा चौक से मौरछली चौक, इंदिरा चौक, टेलीफोन एक्सचेंज तिराहा, अजाक थाना, मीनाक्षी चौक से उनके निज निवास हाऊसिंग बोर्ड न्यास कॉलोनी ले जाया जाएगा।
एशिया फेसिफिक मास्टर गेम्स में एथलेटिक्स का हुनर दिखाएगी टै्रफिक आरक्षक
होशंगाबाद. पुलिस महकमे के होशंगाबाद यातायात थाने में पदस्थ महिला आरक्षक जयश्री रैकवार एशिया फेसेफिक मास्टर गेम्स में एथलेटिक्स में अपना हुनर दिखाएगी। वह ऑल इंडिया पुलिस विभाग से एकमात्र महिला खिलाड़ी है। जो 7 सितंबर को मलेशिया में एशियन ओपन गेम्स में हिस्सा लेगी। उसने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। पूरा जिला पुलिस विभाग उसकी मदद में जुटा है। कोठीबाजार सेठानी पुतली बाई स्कूल के समीप रहने वाली 46 वर्षीय महिला आरक्षक जयश्री रैकवार देश के लिए खेलने का जज्बा किसी से छिपा नहीं है। हाकी सहित एथलीट की बेहतरीन खिलाड़ी जयश्री का चयन इस बार एशियन गेम्स मास्टर के लिये हुआ है। यहां पर यह एथलेटिक्स में अपना प्रदर्शन करेगी। जयश्री 4 सितंबर की शाम गोंडवाना एक्सप्रेस से दिल्ली जाएगी। 5 सितम्बर को रात 10 बजे दिल्ली से प्लाइट पकड़कर सुबह छह बजे मलेशिया की राजधानी कोलालंपुर पहुंचेगी। यहां से 7 सितंबर को केनान पहुंचकर एशियन गेम्स की ओपनिंग में भाग लेगी। वह 15 सितंबर एथेलेटिक्स गेम्स में हिस्सा लेगी।

कई पदक जीत चुकी है जयश्री
गौरतलब रहे कि महिला आरक्षक जयश्री रैकवार को अब तक कई पदक जिसमें गोल्ड, सिल्वर मे व कांस्य पदक मिल चुके हंै। नेशनल खिलाड़ी जयश्री रैकवार को डीजी भी पुरस्कृत कर चुके हैं। इंडो बांग्लादेश मास्टर मीट दिल्ली मे भी कांस्य पदक प्राप्त कर चुकी है। अब मलेशिया में आयोजित एशियन गेम्स में होनहार खिलाड़ी जयश्री देश के लिये खेलने जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो