scriptआयुष्मान शिविर में हुई सेहत की जांच, इलाज के लिए मरीजों को किया भर्ती | Health check up in Ayushman camp, admitted patients for treatment | Patrika News
होशंगाबाद

आयुष्मान शिविर में हुई सेहत की जांच, इलाज के लिए मरीजों को किया भर्ती

आयुष्मान शिविर में हुई सेहत की जांच, इलाज के लिए मरीजों को किया भर्ती

होशंगाबादJan 24, 2020 / 09:09 pm

Manoj Kundoo

Ajmer News : फटाफट अंदाज में पढ़ें नसीराबाद से जुड़ी आठ खबरें

Ajmer News : फटाफट अंदाज में पढ़ें नसीराबाद से जुड़ी आठ खबरें

आयुष्मान शिविर में हुई सेहत की जांच, इलाज के लिए मरीजों को किया भर्ती

होशंगाबाद। जिला अस्पताल में बुधवार को आयुष्मान शिविर लगाया गया। शिविर में ३०० से ज्यादा लोगों ने पंजीयन कराया था। शिविर में आए लोगों के सेहत की जांच के बाद कुछ मरीजों को परामर्श और दवाइयां दी गई। इसके अलावा गंभीर बीमारी से पीडि़त पांच मरीजों को भर्ती किया गया है। जिला अस्पताल के सीएस डा. रविंद्र गंगराड़े ने बताया कि बुधवार को कुल ७५० मरीज ओपीडी में आए। जिनमें ३६० मरीज आयुष्मान के थे। शिविर में ८३ लोगों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए है। शिविर में ८३ गायनिक, २० हड्डी रोग से पीडि़त, ३० मरीज सर्जरी और ५ नाक-कान गला की बीमारी के चिन्हित किए गए। गंभीर पांच मरीजों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। शेष मरीजों को अलग-अलग तारीखों में अस्पताल में इलाज के लिए बुलाया गया है।
आयुष्मान शिविर में हुई सेहत की जांच, इलाज के लिए मरीजों को किया भर्ती

होशंगाबाद। जिला अस्पताल में बुधवार को आयुष्मान शिविर लगाया गया। शिविर में ३०० से ज्यादा लोगों ने पंजीयन कराया था। शिविर में आए लोगों के सेहत की जांच के बाद कुछ मरीजों को परामर्श और दवाइयां दी गई। इसके अलावा गंभीर बीमारी से पीडि़त पांच मरीजों को भर्ती किया गया है। जिला अस्पताल के सीएस डा. रविंद्र गंगराड़े ने बताया कि बुधवार को कुल ७५० मरीज ओपीडी में आए। जिनमें ३६० मरीज आयुष्मान के थे। शिविर में ८३ लोगों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए है। शिविर में ८३ गायनिक, २० हड्डी रोग से पीडि़त, ३० मरीज सर्जरी और ५ नाक-कान गला की बीमारी के चिन्हित किए गए। गंभीर पांच मरीजों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। शेष मरीजों को अलग-अलग तारीखों में अस्पताल में इलाज के लिए बुलाया गया है।
आयुष्मान शिविर में हुई सेहत की जांच, इलाज के लिए मरीजों को किया भर्ती

होशंगाबाद। जिला अस्पताल में बुधवार को आयुष्मान शिविर लगाया गया। शिविर में ३०० से ज्यादा लोगों ने पंजीयन कराया था। शिविर में आए लोगों के सेहत की जांच के बाद कुछ मरीजों को परामर्श और दवाइयां दी गई। इसके अलावा गंभीर बीमारी से पीडि़त पांच मरीजों को भर्ती किया गया है। जिला अस्पताल के सीएस डा. रविंद्र गंगराड़े ने बताया कि बुधवार को कुल ७५० मरीज ओपीडी में आए। जिनमें ३६० मरीज आयुष्मान के थे। शिविर में ८३ लोगों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए है। शिविर में ८३ गायनिक, २० हड्डी रोग से पीडि़त, ३० मरीज सर्जरी और ५ नाक-कान गला की बीमारी के चिन्हित किए गए। गंभीर पांच मरीजों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। शेष मरीजों को अलग-अलग तारीखों में अस्पताल में इलाज के लिए बुलाया गया है।

Home / Hoshangabad / आयुष्मान शिविर में हुई सेहत की जांच, इलाज के लिए मरीजों को किया भर्ती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो