scriptस्टेशन पर स्वच्छता सैनिकों को किया सम्मानित | hoshangabad | Patrika News
होशंगाबाद

स्टेशन पर स्वच्छता सैनिकों को किया सम्मानित

सफाई दूतों का किया सम्मान, पौधरोपण भी किया

होशंगाबादOct 13, 2019 / 11:20 pm

pradeep sahu

स्टेशन पर स्वच्छता सैनिकों को किया सम्मानित

स्टेशन पर स्वच्छता सैनिकों को किया सम्मानित

इटारसी. वाल्मिकी जयंती पर स्टेशन के स्वच्छता सैनिकों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर संघ प्रचारक सुरेन्द्र सोलंकी, विशेष अतिथि के रूप में स्टेशन प्रबंधक राजीव चौहान, विवि कंपनी उप महाप्रबंधक विवेक चावरे, मुकेश चंद्र मैना मौजूद थे। इस मौके पर रेलवे सफाई कर्मचारियों की समस्याओ को लेकर स्टेशन मास्टर राजीव चौहान को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर रेलवे स्टेशन पर कार्यरत आशा नाहर ने कहा कि हम गंदा काम करते है, समाज घृणा की दृष्टि से देखता है तब भी हमें समान कार्य का समान वेतन नहीं मिलता। कार्यक्रम में रेलवे में कार्यरत स्वच्छता सैनिकों को साल, श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इसमेें अशोक गोदरे, सीमामेहरोलिया, सुनीता लोट, शोभा बाई शामिल हैं। वाल्मिकी जयंती पर मोहल्ला समिति पूर्व गांधीनगर वार्ड क्रमांक 20 वर्तमान वार्ड 23 अहिल्या नगर में महर्षि वाल्मिकी जयंती मनाई गई। इस अवसर पर मोहल्ला समिति के सदस्यों ने वार्ड के शंकर मंदिर प्रांगण में बील के वृक्ष के पौधे लगाए। इसके बाद वार्ड में सफाई करने वाले सफाई कर्मियों एवं सफाई वाहन चलाने वाले सफाई कर्मियों को माला पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर उनके समर्पित सफाई कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम में सफाई दरोगा पप्पू मालवीय का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर सभापति राकेश जाधव, देवेंद्र पटेल, राम स्वरूप भार्वेश, जीपी दीक्षित, राजकुमार दुबे, बृज मोहन सिंह मीना सहित वार्ड के लोग मौजूद थे। सफाई कर्मचारी महासंघ के तत्वावधान महर्षि वाल्मीकि जयंती मनाई गई। इस मौके पर रोटरी वृद्धाश्रम में पहुंचकर बुजुर्गों के साथ मनाया। बुजुर्गों को फल और वस्त्र वितरित किए। इस दौरान शिवपुरी में हुई समाज के दो बच्चों की हत्या के कारण गरीब परिवार की आर्थिक मदद के उद्देश्य से भंडारे एवं अन्य आयोजनों में व्यय की जाने वाली राशि के साथ ही और राशि एकत्रित कर उनके परिवार तक पहुंचाई जाएगी। कार्यक्रम के अंत में 2 मिनिट का मौन रखकर दोनों बच्चों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर मंजीत कलोसिया, विद्युत वितरण कंपनी के उप महाप्रबंधक विवेक चावरे सतीश डागर, किशोर मैना सहित अन्य मौजूद थे।

Home / Hoshangabad / स्टेशन पर स्वच्छता सैनिकों को किया सम्मानित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो