scriptजरा सावधानी से करें लेन-देन, कोई रख रहा है इस पर नजर | income tax department hoshangabad | Patrika News
होशंगाबाद

जरा सावधानी से करें लेन-देन, कोई रख रहा है इस पर नजर

14 तरह से एकात्रित हो रही जानकारियां, आयकर विभाग की पैनी नजर

होशंगाबादOct 19, 2019 / 11:55 am

sandeep nayak

income tax department

income tax department

होशंगाबाद/आयकर विभाग एसएफटी (स्टेटमेंट ऑफ फायनान्सियल ट्रांजेक्शन) का डाटा जुटा रहा है। एेसे में विभाग ने व्यापारियों को पंजीयन छिपाने की जगह उसे प्रस्तुत करने के सलाह दी है। विभाग ने व्यापारियों से कहा कि नोटिस की कार्रवाई के बाद विभाग लगातार जुर्माने की कार्रवाई भी करेगा। आयकर विभाग ने व्यापारियों को इस संबंध में विभाग की रूप रेखा भी कार्रवाई को लेकर साफ की है। कर सलाहकार पुष्पेश पालिवाल ने भी बताया कि करंट तथा सेविंग खाता, जीएसटी, खरीदारी बिक्री का पंजीयन, आरटीओटी विदेश चालान में किया गया उपयोग और जहां तहां भी उपयोग किया गया पैन कार्ड उपयोग से 14 स्थानों का डाटा आयकर विभाग एकात्रित करने का काम कर रहा है। हालांकि पालीवाल का कहना है कि आयकर विभाग के डाटा एकात्रित करने के मामले में अब थोड़ी सख्ती शुरू की है।
इधर, ज्वेलर्स सहित व्यापारियों के तीन संस्थानों पर छापा
इटारसी/आयकर विभाग की टीम ने शहर के तीन संस्थान पर छापा मारा है। इस कार्रवाई में २२ सदस्य शामिल है। शुक्रवार दोपहर में करीब पौने तीन बजे के आसपास कार्रवाई शुरू हुई है। चावल लाइन के तुलसी ज्वेलर्स, तेल के थोक व्यापारी चंद्रभान सदनमल और औद्योगिक क्षेत्र में संचालित पटोला नमकीन इंडस्ट्रीज पर आयकर अधिकारियों का दल पहुंचा। सभी संस्थानों पर दस्तावेजों और लेन-देन की जांच की जा रही है। आयकर विभाग की यह कार्रवाई ज्वांइट कमिश्नर अल्पेश परमार के नेतृत्व में की जा रही है। एक साथ आई २२ सदस्यों की टीम तीन हिस्सों में बंट गई है। इस टीम के साथ पुलिस जवान भी है जो संस्थानों के सामने तैनात हैं। कार्रवाई के संबंध में ज्वांइट कमिश्नर परमार से बात करने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया है।

Home / Hoshangabad / जरा सावधानी से करें लेन-देन, कोई रख रहा है इस पर नजर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो