scriptअधूरे पड़े ढाई हजार पीएम आवास, बारिश में कोई टपरिया तो कोई किराये के घर में रहने को मजबूर | Incomplete two and a half thousand PM housing, no taps in the rain | Patrika News
होशंगाबाद

अधूरे पड़े ढाई हजार पीएम आवास, बारिश में कोई टपरिया तो कोई किराये के घर में रहने को मजबूर

-बारिश ने बढ़ाई पीएम आवास योजना के हितग्राहियों की आफत, किस्त के लिए नपा का चक्कर काट रहे लोग

होशंगाबादJul 31, 2019 / 05:25 pm

Rahul Saran

hoshangabad, pmay, nagarpalika, jila panchayat

hoshangabad, pmay, nagarpalika, jila panchayat

होशंगाबाद..कहीं किस्त तो कहीं मजदूर नहीं मिलने से पीएम आवास अधूरे पड़े हैं। अधूरे पड़े पीएम आवासों में छत नहीं है। एेसे में हितग्राहियों को कच्चा आवास बनाकर या फिर किराये के घर में रहना पड़ रहा है। ग्रामीण इलाकों में मजदूर नहीं मिलने से २ हजार ६४ आवास अधूरे पड़े हैं, जबकि होशंगाबाद नपा क्षेत्र के ३७९ आवासों का काम राशि नहीं मिलने से अटका है। हितग्राही नपा का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन राशि नहीं मिल रही। नपा के जिम्मेदारों का कहना है कि जियो टैगिंग नहीं होने की वजह से राशि अटकी है।
—————–
गांव में मजदूरों का संकट-

जिले के ४२३ पंचायतों में मनरेगा से २ हजार ७९६ काम चल रहे हैं। इनमें करीब ९ हजार मजदूर लगे हैं जबकि जरूरत २० हजार से ज्यादा मजदूरों की है। मजदूर नहीं मिलने से मनरेगा के निर्माण कार्य ठप पड़े हैं।
—————–
-ब्लॉक -प्राप्त लक्ष्य -पूर्ण आवास -अपूर्ण आवास
-बाबई – ३८३८ -३५४७ -२९१

-बनखेड़ी -५६५२ -५१३५ -५१७
-होशंगाबाद -२०८५ -१९८० -१०५

-केसला -४०८२ -३७५७ -३२५
-पिपरिया -४२११ -३७६६ -४४५

-सिवनीमालवा -३५२४ -३३१७ -२०७
-सोहागपुर – ३११० -२९३६ -१७४
—————–
रोजगार सहायकों को नोटिस-

पीएम आवास में मजदूर मुहैया नहीं कराने वाले जिले के १३० ग्राम रोजगार सहायकों को नोटिस दिया गया है। रोजगार सहायकों को प्रोगे्रस रिपोर्ट के साथ ३ अगस्त को सुबह ११ बजे जिला पंचायत बुलाया गया है। जहां उनसे रिपोर्ट पर जबाव लिया जाएगा।
—————-
नपा क्षेत्र में आवास योजना पर नजर-
पहला चरण- ८४५ प्रकरण स्वीकृत हुए। सभी मकान बन गए।

दूसरा चरण- १८६ मकान स्वीकृत हुए। १३९ मकानों का काम पूरा हुआ। ४७ मकानों को तीसरी किस्त ५० हजार रुपए नहीं मिले।
तीसरा चरण- ४३२ मकान बनना है। २६० हितग्राहियों को पहली किस्त व १६० को दूसरी किस्त के एक-एक लाख रुपए दिए गए। तीसरी किस्त नहीं मिली।
चौथा चरण- ५८० मकान बनना है। नपा ने १७५२ हितग्राहियों की सूची कलेक्ट्रेट भेजी थी। ८१० प्रकरण पास हुए। २४० का सत्यापन किया गया।
—————–

हितग्राहियों का कहना है…
मकान अधूरा पड़ा है। तीसरी किस्त नहीं मिलने से काम चालू नहीं कर पा रहे हैं। बारिश में भी दिक्कत हो रही है।
फोटो: एचडी३०४२-महेश देहारी, निवासी सदर बाजार।
—————–

पीएम आवास का काम किस्त नहीं मिलने से अटक गया है। किस्त के लिए अब नपा का चक्कर काट रहे हैं।
फोटो: एचडी३०४३-दिलीप परदेसी, निवासी वार्ड १६

—————–
इनका कहना है…
जियो टैगिंग का काम पूरा नहीं होने से किस्त अटकी है। उसे जल्द कराने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे हितग्राहियों को तीसरी किस्त मिल सके और अधूरे पड़े आवासों का काम पूरा हो।
-आरसी शुक्ला, योजना प्रभारी नपा होशंगाबाद।
—————–
इनका कहना है…

मनरेगा के काम में लापरवाही पर जिले के ग्राम रोजगार सहायकों को नोटिस दिया था। वर्क प्रोग्रेस रिपोर्ट के साथ ३ अगस्त को जिला पंचायत में जबाव के लिए बुलाया है।
-आदित्य सिंह, सीइओ जिला पंचायत होशंगाबाद।

Home / Hoshangabad / अधूरे पड़े ढाई हजार पीएम आवास, बारिश में कोई टपरिया तो कोई किराये के घर में रहने को मजबूर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो