scriptआज से खुल गए है स्कूल, घर वापसी में इन ट्रेनों का लें सहारा, मिल सकती है राहत | indian railway news in hoshangabad | Patrika News
होशंगाबाद

आज से खुल गए है स्कूल, घर वापसी में इन ट्रेनों का लें सहारा, मिल सकती है राहत

गर्मियों की छुट्टियां मना कर वापसी के लिए नहीं मिल रहा कंफर्म रिजर्वेशन

होशंगाबादJun 10, 2019 / 06:21 pm

poonam soni

railway

आज से खुल गए है स्कूल, घर वापसी में इन ट्रेनों का लें सहारा, मिल सकती है राहत

होशंगाबाद. गर्मियों की छुट्टियां खत्म होने को हैं। घर वापस के लिए लोगों को ट्रेनों में कंफर्म रिजर्वेशन के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है। एेसे में इन ट्रेनों से राहत मिल सकती है। इनमें ज्यादातर स्पेशल और वीकली ट्रेनें शामिल हैं। जिनमें सीट खाली दिखाई जा रही है। दिल्ली की तरफ जाने व आने वाली कई ट्रेनों में नो-रूम की स्थिति है। जबकि जबलपुर की तरफ जाने व जबलपुर से इटारसी की तरफ आने वाली कई ट्रेनों में बर्थ खाली है।
सफर में भीड़भाड़ से बचने इन ट्रेनों की लें मदद
जबलपुर जाने व आने के लिए
22187 इंटरसिटी एक्सप्रेस : 10 से 14 जून तक
18234 नर्मदा एक्सप्रेस : ११ से १४ जून तक
02198 जबलपुर सुपरफास्ट : १५ जून, २२ जून
01656 जबलपुर पुणे स्पेशल : १० जून, १७ जून
01662 पुरी हबीबगंज स्पेशल : १३ जून, २० जून
09028 उदना स्पेशल : १३ जून, २० जून
01406 जबलपुर बांद्रा : १३ जून, २० जून
12854 अमरकंटक एक्सप्रेस : १२ जून, १३ जून, १४ जून
नागपुर जाने व आने के लिए
16318 हिमसागर एक्सप्रेस : १९ जून, २६ जून
12521 राप्ती सागर : १८ जून, २५ जून
22136 रीवा नागपुर : १३ जून, २० जून, २७ जून
07092 रक्सोल स्पेशल : १५ जून, २२ जून
04156 केसीजीसीएनबी स्पेशल : १५ जून, २२ जून
11045 दीक्षाभूमि : २२ जून, २९ जून
11203 नागपुर जयपुर : २० जून, २७ जून
ठ्भुसावल जाने व आने के लिए
01025 एलटीटी एमयूवी : १२ जून, १९ जून
02009 : सीएसएमटी गोरखपुर : १४ जून, २१ जून
09029 उधना गया स्पेशल : १५ जून, २२ जून
02197 सीबीइ जबलपुर : १२ जून, १९ जून
01656 जबलपुर पुणे : १० जून, १७ जून
01664 धारवार एक्सप्रेस : १४ जून, २१ जून
ग्वालियर जाने व आने के लिए
12645 निजामुद्दीन एक्सप्रेस : २४ जून
12161 लश्कर एक्सप्रेस : २९ जून
१२६४८ कोंगू एक्सप्रेस : १९ जून, २६ जून
१२६४४ स्वर्ण जयंती : २१ जून, २८ जून
१२६४६ मिलेनियम एक्सप्रेस : १८ जून, २५ जून
स्टेशन आने पर कोच में कैद से हो जाते है यात्री
इटारसी. रेलवे द्वारा ट्रेनों में नए एलएचबी कोच लगाए जा रहे हैं। धीरे-धीरे एलएचबी कोच वाली ट्रेनों की संख्या बढ़ती जा रही है। नए कोच से यात्रियों को भले ही सुविधा मिली हो लेकिन इससे अन्य यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल नई तकनीकी वाले पेंट्रीकार में एक ही दरवाजा रखा गया है। ऐसे में जंक्शन से संबंधित ट्रेन में पानी व अन्य सामग्री लोड करते समय पेंट्रीकार से लगे कोच का सहारा लिया जाता है। आलम यह है कि जिस कोच के दरवाजे से सामग्री लोड की जाती है उस कोच के यात्री स्टेशन आने पर भी कैद से हो जाते हैं। या तो उन्हें दूसरे दरवाजे का उपयोग करना पड़ता है। कई बार इस बात को लेकर कोच में सवार यात्रियों व पेंट्रीकार कर्मचारियों के बीच विवाद की स्थिति भी बनती है।

Home / Hoshangabad / आज से खुल गए है स्कूल, घर वापसी में इन ट्रेनों का लें सहारा, मिल सकती है राहत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो