scriptकिराना खरीद रहे ग्राहक के सिर पर टाइल्स गिरने से घायल, ५३ दिन बाद पूर्व नपाध्यक्ष के भाई पर अपराध दर्ज | Injured after falling tiles on the head of a customer buying grocery, | Patrika News
होशंगाबाद

किराना खरीद रहे ग्राहक के सिर पर टाइल्स गिरने से घायल, ५३ दिन बाद पूर्व नपाध्यक्ष के भाई पर अपराध दर्ज

होशंगाबाद के निजी अस्पताल में इलाज के बाद भी नहीं हुआ सेहत में सुधार तो करवा दी एफआइआर

होशंगाबादJan 24, 2022 / 09:24 pm

Manoj Kundoo

crime_1.jpg
होशंगाबाद। हलवाई चौक स्थित इमरतलाल अमरचंद खंडेलवाल किराना दुकान में सामान लेने आए एक ग्राहक के सिर पर टाइल्स गिर गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हा गया। घायल ने होशंगाबाद के एक निजी अस्पताल में इलाज कराया। इलाज के बाद भी जब सेहत में सुधार नहीं हुआ तो उसने रविवार को कोतवाली थाने पहुंचकर मामले में दुकान संचालक नीतेश खंडेलवाल के खिलाफ एफआइआर दर्ज करा दी। नीतेश होशंगाबाद नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल का छोटा भाई है।
कोतवाली थाना टीआई संतोष सिंह चौहान ने बताया कि हलवाई चौक पर दुकान में एक दिसंबर 2021 को बुदनी की अदालत कॉलोनी में रहने वाला हरिशंकर लोधी (45) किराना सामान लेने आया था। यहां सामान ले रहा था, इसी दौरान नीतेश लोहे की सीढ़ी से ऊपर चढ़ा। जिसकी धमस से टाइल्स सीधे हरिशंकर के सिर पर आकर गिरा। जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया। घटना के बाद वह निजी नर्सिंग होम में भर्ती हुआ और इलाज कराया। इलाज कराने के बाद भी हालत में सुधार नहीं होने पर उसने कोतवाली थाने में केस दर्ज कराया है। मामले में आरोपी नीतेश खंडेलवाल के खिलाफ धारा २७९, ३३७ भादवि का केस दर्ज किया है। मामले में जांच की जा रही है। जिसके बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।

किराना खरीद रहे ग्राहक के सिर पर टाइल्स गिरने से घायल, ५३ दिन बाद पूर्व नपाध्यक्ष के भाई पर अपराध दर्ज
-होशंगाबाद के निजी अस्पताल में इलाज के बाद भी नहीं हुआ सेहत में सुधार तो करवा दी एफआइआर
होशंगाबाद। हलवाई चौक स्थित इमरतलाल अमरचंद खंडेलवाल किराना दुकान में सामान लेने आए एक ग्राहक के सिर पर टाइल्स गिर गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हा गया। घायल ने होशंगाबाद के एक निजी अस्पताल में इलाज कराया। इलाज के बाद भी जब सेहत में सुधार नहीं हुआ तो उसने रविवार को कोतवाली थाने पहुंचकर मामले में दुकान संचालक नीतेश खंडेलवाल के खिलाफ एफआइआर दर्ज करा दी। नीतेश होशंगाबाद नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल का छोटा भाई है।
कोतवाली थाना टीआई संतोष सिंह चौहान ने बताया कि हलवाई चौक पर दुकान में एक दिसंबर 2021 को बुदनी की अदालत कॉलोनी में रहने वाला हरिशंकर लोधी (45) किराना सामान लेने आया था। यहां सामान ले रहा था, इसी दौरान नीतेश लोहे की सीढ़ी से ऊपर चढ़ा। जिसकी धमस से टाइल्स सीधे हरिशंकर के सिर पर आकर गिरा। जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया। घटना के बाद वह निजी नर्सिंग होम में भर्ती हुआ और इलाज कराया। इलाज कराने के बाद भी हालत में सुधार नहीं होने पर उसने कोतवाली थाने में केस दर्ज कराया है। मामले में आरोपी नीतेश खंडेलवाल के खिलाफ धारा २७९, ३३७ भादवि का केस दर्ज किया है। मामले में जांच की जा रही है। जिसके बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।
————-

Home / Hoshangabad / किराना खरीद रहे ग्राहक के सिर पर टाइल्स गिरने से घायल, ५३ दिन बाद पूर्व नपाध्यक्ष के भाई पर अपराध दर्ज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो