scriptआईटीआई करने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी, चार नई ट्रेडों में ले सकेंगे प्रवेश | ITI students will be able to get good news for four new trades | Patrika News
होशंगाबाद

आईटीआई करने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी, चार नई ट्रेडों में ले सकेंगे प्रवेश

पिपरिया आईटी आई में शुरू हुई फिटर, वेल्डर, मोटर मेकेनिक और आरएसी रेफ्रीजरेटर एयरकंडीशन की ट्रेड, अतिथि विद्वानों की भी होगी भर्ती

होशंगाबादAug 21, 2018 / 09:53 pm

govind chouhan

patrika

आईटीआई करने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी, चार नई ट्रेडों में ले सकेंगे प्रवेश

पिपरिया. आईटीआई करने वाले शहर व आसपास के युवाओं को अपनी मन पसंद ट्रेड प्रशिक्षण के लिए अब इटारसी या अन्य जगह नहीं जाना पड़ेगा। क्योंकि स्थानीय आईटीआई में इस साल से चार नई ट्रेडों का प्रशिक्षण युवाओं को मिलेगा। इसके लिए प्रवेश शुरू हो गए है साथ ही स्टॉफ की पूर्ति अतिथि विद्वानों से की जाएगी।
पचमढ़ी रोड स्थित औद्योगिक विकास निगम परिसर में बने सर्वसुविधायुक्त दो मंजिला आईटीआई भवन में इस सत्र से चार नई ट्रेडों का प्रशिक्षण प्रारंभ किया है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल महज दो ट्रेड इलेक्ट्रिशियन और कंप्यूटर ऑपरेटर की सुविधा ही थी। प्रशिक्षण में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
पिपरिया, पचमढ़ी, बनखेड़ी के आवेदक व्यवसायिक प्रशिक्षण के लिए आईटीआई प्रबंधन से संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं। करीब तीन साल से आईटीआई का संचालन किराए के भवन में हो रहा था। शासन ने पीआईयू के माध्यम से आईटीआई का निर्माण कराया है।

बिना लोकार्पण शुरू हो गई आईटीआई
भवन का लोकार्पण नहीं हुआ है और आईटीआई संचालित होने लगी। आईटीआई भवन निर्माण के बाद रोड निर्माण के विवाद में महीनों तक प्रबंधन को नवीन भवन हैण्ड ओवर नहीं किया गया। कुछ माह पूर्व निर्माण एजेंसी ने भवन का आधिपत्य आईटीआई प्रबंधन को सौंप दिया है। आईटीआई पुराने भवन से नए भवन में हस्तांतरित हो गई है।

स्टाफ की पूर्ति अतिथि विद्वानों से होगी
प्रशिक्षण प्रभारी मिथलेश रघुवंशी के अनुसार वर्तमान में प्राचार्य सहित छह कर्मचारी पदस्थ हैं। ट्रेड प्रशिक्षण के लिए अतिथि विद्वानों की संविदा नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो रही है ताकि छात्रों को प्रशिक्षण सुविधा मिल सके।

छह ट्रेड, 160 सीट
आईटीआई में व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त करने इस साल १६० प्रवेश सीट निर्धारित हुई है। पिछले साल इलेक्ट्रिशियन ट्रेड की ५२ और कंप्यूटर ऑपरेटर की २१ सीट निर्धारित थी। इस साल चार ट्रेड बढ़े हैं इसमें फिटर, वेल्डर, मोटर मेकेनिक और आरएसी रेफ्रीजरेटर एयरकंडीशन ट्रेड की सुविधा बढ़ी है। विभिन्न ट्रेडों में कुल सीट १६० हो गई है।

इनका कहना है….
चार नए ट्रेड का प्रशिक्षण इस सत्र से बढ़ा है। कुल १६० सीट के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है। अतिथि विद्वानों के आवेदन पत्र आमंत्रित करेंगेे। नवीन भवन मेंटेनेंस के प्रयास किए जाएंगे।
प्रकाश अय्यर, प्राचार्य आईटीआई

नवीन आईटीआई भवन निर्माण का निरीक्षण किया है इसकी प्रापर साफ-सफाई का ध्यान प्राथमिकता से रखा जाए ताकि विद्यार्थियों को बेहतर वातावरण मिल सके।
अर्चना साहू, जनपद अध्यक्ष

Home / Hoshangabad / आईटीआई करने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी, चार नई ट्रेडों में ले सकेंगे प्रवेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो