scriptखनिज, पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम ने की छापेमारी | Joint team of mineral, police and revenue raid | Patrika News
होशंगाबाद

खनिज, पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम ने की छापेमारी

रेत माफियाओं से छह लाख की अवैध रेत जब्त

होशंगाबादJan 13, 2019 / 12:24 pm

devendra awadhiya

sand mining

खनिज, पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम ने की छापेमारी

होशंगाबाद. खनिज मंत्री के फटकार के बाद जिले के खनिज विभाग ने शनिवार से पुलिस एवं राजस्व टीम के साथ मिलकर जिले में रेत माफियाओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अवैध खनन एवं भंडारण के खिलाफ चलाई गई मुहिम के पहले दिन बाबई के झालसर सेठ एवं गुराडिय़ा मोती से तवा नदी से अवैध रूप से खनन कर भंडारित की गई करीब छह लाख रुपए की कुल 1097.72 घनमीटर रेत जब्त की गई। खनिज विभाग ने इन अवैध खननकर्ताओं पर करीब 60 लाख रुपए का जुर्माना प्रस्तावित किया है। प्रकरण तैयार कर एसडीएम होशंगाबाद कोर्ट में प्रस्तुत किए जा रहे हैं।

अवैध खनन-भंडारण के चार प्रकरण बने: जिला खनिज अधिकारी शशांक शुक्ला ने बताया कि कलेक्टर-एसपी के निर्देश के बाद खनिज,राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार को बाबई इलाके में छापेमारी की। जिसमें ग्राम झालसर सेठ-गुराडिय़ा मोती की सरहदी सीमा पर रामविलास पिता मूलचंद कीर व्दारा अवैध रूप से खनन कर भंडारित की गई 315.74 घनमीटर रेत, झालसर सेठ मोहासा कच्चे मार्ग के किनारे से लल्ली पिता रामकिशन कीर निवासी पीलीकरार की 229.92 घनमीटर रेत, ग्राम झालसर सेठ में ही बालकिशन कीर के खेत से प्रेम पिता तुलाराम कीर व्दारा 212.91 घनमीटर अवैध भंडारित रेत तथा ग्राम गुराडिय़ा मोती में पिरिया नाले के पास से प्रीतम पिता राधेश्याम कीर की 339.15 घनमीटर रेत जब्त की गई है। इस तरह कुल 1097.72 घनमीटर जब्त की गई है। इसकी कीमत करीब 6 लाख रुपए है। इन सभी अवैध रेत भंडारण करने वालों के खिलाफ मप्र रेत नियम 2018 के नियम 23/1(क) का प्रकरण दर्ज कर एसडीएम कोर्ट में प्रस्तुत किया जा रहा है। इन सभी पर करीब 60 लाख का जुर्माना प्रस्तावित किया गया है।
तमाम छापेमारी के बाद भी रेत माफिया बाज नहीं आ रहे। जिले में अवैध खनन के साथ ही परिवहन और ओवरलोडिंग जारी है। शनिवार को देहात थाना पुलिस ने कुलामढ़ी बायपास एवं तवा पुल पर सर्चिंग कर छह डंपरों को जब्त किया है। इनमें तीन डंपरों में भरी रेत की रायल्टी सीमा खत्म हो चुकी थी,वहीं बाकी तीन ओवरलोड पाए गए हैं। इनमें पुलिस नेे ओवरलोडिंग व मोटरव्हीकल एक्ट का केस दर्ज किया है। बिना रायल्टी वाले डंपरों के प्रकरण खनिज विभाग को सौंप दिए। टीआई आशीष सिंह पवार ने बताया कि शनिवार को चलाए गए गए चैकिंग अभियान में कुलामढ़ी बायपास से डंपर एमपी04एचई 5816, एमपी04एचई 4816, एमपी05जी 8120 को जब्त किया। इन डंपरों के चालकों के पास जो रायल्टी मिली उसकी समय सीमा समाप्त हो चुकी थी। इसलिए अवैध परिवहन के इन प्रकरणों को खनिज विभाग के सुपुर्द किया। वहीं तवा पुल पर भी चैकिंग की गई। इसमें ओवर लोड एलपी ट्रक एमपी09 केडी 1274, डंपर एमपी09एचएच 3076, डंपर एमपी09जीजी 7077 को जब्त किया। इन वाहनों का तौलकांटा पर वजन कराया गया, जिसमें तय रायल्टी से अधिक रेत पाई गई। इनके चालकों-मालिकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 66/192 का केस दर्ज कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

Home / Hoshangabad / खनिज, पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम ने की छापेमारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो