scriptकालका एक्सप्रेस से कूदी बेटी का पैर कटा और मां घायल हुई | Kalki Express kicks off daughter's leg and mother injured | Patrika News
होशंगाबाद

कालका एक्सप्रेस से कूदी बेटी का पैर कटा और मां घायल हुई

– ट्रेन रुकने की जानकारी नहीं मिलने पर टिमरनी स्टेशन पर उतरने की कोशिश में हुई घटना

होशंगाबादJan 17, 2020 / 09:44 pm

sandeep nayak

कालका एक्सप्रेस से कूदी बेटी का पैर कटा और मां घायल हुई

घायल युवती को अस्पताल ले जाते पुलिसकर्मी।

हरदा/टिमरनी. गलती से सुपर फॉस्ट ट्रेन में बैठीं मां-बेटी को ट्रेन के नहीं रुकने की जानकारी मिलने पर दोनों स्थानीय स्टेशन पर कूद गईं। इसमें बेटी का जहां एक पैर कट गया, वहीं मां के चेहरे पर गंभीर चोंटे आईं। घटना की सूचना पर डायल 100 ने आकर दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गई। किंतु बेटी की हालत बिगडऩे पर उसे जिला अस्पताल रैफर किया गया। किंतु डॉक्टर ने वहां से भी उसे भोपाल भेजा। जानकारी के अनुसार पुष्पा पति गुलाब तिवारी (50 वर्ष) और उनकी बेटी निधि तिवारी (28 वर्ष) निवासी सिवनी मालवा शुक्रवार दोपहर को इटारसी से ट्रेन क्रमांक 122456 कालका एक्सप्रेस में बैठकर हरदा आ रही थीं। इस दौरान उन्होंने ट्रेन में बैठे यात्रियों से ट्रेन के हरदा में रुकने के बारे में पूछा तो उन्होंने मना किया। इसी बीच दोपहर साढ़े 3 बजे ट्रेन टिमरनी से निकल रही थी। ट्रेन की स्पीड कम होती देखकर पहले निधि कूदी, फिर उसकी मां पुष्पा भी कूद गई। किंतु इस हादसे में निधि का सीधा पैर घुटने के नीचे से कट गया। वहीं पुष्पा के चेहरे पर गंभीर चोंटे आईं। घायल युवती को गंभीर हालत में जिला अस्पताल से भोपाल रैफर किया गया।

Home / Hoshangabad / कालका एक्सप्रेस से कूदी बेटी का पैर कटा और मां घायल हुई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो