scriptहोशंगाबाद में डीएपी की कमी, किसानों से कह रहे एनपीके से कर लो बोवनी | Lack of DAP in Hoshangabad, asking farmers to sow with NPK | Patrika News
होशंगाबाद

होशंगाबाद में डीएपी की कमी, किसानों से कह रहे एनपीके से कर लो बोवनी

अन्नदाता परेशान, 2389 मीट्रिक टन यूरिया-डीएपी का इंतजार,इंटीग्रेटेड फर्टिलाइजर मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल के जरिए खाद की निगरानी का दावा

होशंगाबादOct 31, 2021 / 11:59 am

devendra awadhiya

होशंगाबाद. जिले में रबी फसलों की बोवनी चल रही, लेकिन किसान खाद के संकट से जूझ रहे। डीएपी का भारी संकट बना हुआ है। कृषि विभाग व प्रशासन किसानों को डीएपी की जगह एनपीके से बोवनी करने की सलाह दे रहा। अधिकारी किसानों को जल्द ही डीएपी व यूरिया की रैक लगने का आश्वासन दे रहे हैं। उनका कहना है कि जिले को जल्द ही 2389 मीट्रिक टन यूरिया और डीएपी इटारसी और पिपरिया रैक पाइंट पर मिलेगा, जो कि 9 डबल लॉक केंद्रों पर पहुंचकर किसानों को वितरित होगा। इसके अलावा एनपीके खाद की रैक भी लग रही है। खाद वितरण की निगरानी इंटीग्रेटेड फर्टिलाइजर मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल के जरिए हो रही है। पीओएस मशीन पर उपलब्ध स्टॉक तथा वास्तव में उपलब्ध भौतिक स्टॉक में अंतर पाए जाने पर डबल लॉक वितरण केंद्र, सोसायटियों के प्रबंधकों सहित निजी क्षेत्र के विक्रेताओं पर कार्रवाई होगी।

बोवनी के लिए डीएपी का इंतजार
जिले में गेहूं-चने सहित अन्य रबी फसलों की बोवनी के लिए किसानों को डीएपी नहीं होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने बताया कि बीते पंद्रह दिनों से जिले में डीएपी की भारी कमी है। सरकार व अधिकारी डीएपी की जगह एनपीके से बोवनी करने की सलाह दे रहे, जबकि किसान परंपरागत कई वर्षों से डीएपी से बोवनी करते चले आ रहे हैं। डीएपी की कमी जिले के सभी स्थानों पर बनी हुई है। यही स्थिति यूरिया की भी है। किसानों ने कहा कि जल्द ही डीएपी खाद नहीं मिला तो बोवनी पिछड़ जाएगी। ऐसे में फसल लेट होगी और उत्पादन भी असर पड़ेगा, क्योंकि नहरें चालू हो गई है और मौसम भी बोवनी के अनूकूल है।

इन रैक पाइंटों पर आएगी खाद
कृषि उप संचालक जेआर हेडाऊ ने बताया कि डबल लॉक केंद्र होशंगाबाद में डीएपी की 500 टन, एनपीके 300 टन, इटारसी में डीएपी 500 टन, एनपीके 88 टन, सिवनीमालवा में 589 टन डीएपी एवं 400 टन एनपीके, बाबई में एनपीके 300 टन, सेमरीहरचंद में यूरिया 400 टन एवं 475 टन एनपीके, पिपरिया में 400 टन यूरिया एवं 300 टन एनपीके, इटारसी एमपी एग्रो में 100 टन डीएपी, पिपरिया एवं बनखेड़ी एमपी एग्रो में 50-50 टन यूरिया खाद इटारसी-पिपरिया रैक पाइंट से पहुंचेगा। जिसमें इटारसी रैक पाइंट पर एनपीके कुल 788 मीट्रिक टन, डीएपी 1489 मीट्रिक टन तथा पिपरिया रैक पाइंट पर एनपीके 1071 मीट्रिक टन सहित 20:20:00:13 उर्वरक 200 मीट्रिन टन मिलेगा।

पोर्टल के जरिए खाद की निगरानी का दावा
जिले में आईएफएमएस पोर्टल के जरिए खाद की निगरानी हो रही है। जिसमें पीओएस मशीन पर उपलब्ध स्टॉक तथा वास्तव में उपलब्ध भौतिक स्टॉक में अंतर जांचा जा रहा है। अभी तक जिले में भौतिक स्टॉक में कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई है। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने खाद वितरण से जुड़े सभी अधिकारियों व प्रबंधकों को सतत निगरानी रखते हुए खाद का किसानों को उनकी जरूरत के हिसाब से वितरण करने के निर्देश दिए हैं।

उर्वरक – वजन – कंपनी – कीमत प्रति बोरी
नीम कोटेज यूरिया : 45 किग्रा: समस्त : 266
एनपीके(14:35:14): 50 किग्रा: समस्त : 1550
एनपीके(12:32:16): 50 किग्रा : इफको : 1450
ेएनपीके(12:32:16): 50 किग्रा : कृभको : 1470
एनपीके(10:26:28): 50 किग्रा : इफको : 1440
एनपीके(20:20:0) : 50 किग्रा : इफको : 1220
डीएपी : 50 किग्रा : समस्त : 1200
म्यूरेट ऑफ पोटाश : 50 किग्रा : समस्त : 1000
सिंगल सुपर फास्फेट : 50 किग्रा : समस्त : 274

डीएपी का पूरे जिले में संकट है। हम कई बार प्रशासन व कृषि विभाग से मांग कर चुके हैं, गेहूं-चने की बोवनी के लिए डीएपी खाद मुहैया कराया जाए, लेकिन रैक लगने में देरी हो रही है। किसान वितरण केंद्रों पर भटक रहे हैं। अगर जल्द ही खाद मुहैया नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।
-उदय कुमार पांडे, जिला मंत्री भारतीय किसान संघ

Home / Hoshangabad / होशंगाबाद में डीएपी की कमी, किसानों से कह रहे एनपीके से कर लो बोवनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो