scriptयहां छिपा बैठा था शराब तस्करी का बदमाश गिरफ्तार | Liquor smuggling in hoshangabad | Patrika News
होशंगाबाद

यहां छिपा बैठा था शराब तस्करी का बदमाश गिरफ्तार

आरोपी मंडीदीप में किराए का मकान लेकर छिपा था

होशंगाबादOct 18, 2018 / 02:10 pm

sandeep nayak

Liquor smuggling
होशंगाबाद। विस चुनाव के एन मौके पर देहात थाना पुलिस ने एक माह से फरार शराब तस्कर दीपक बस्तवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मंडीदीप में किराए का मकान लेकर छिपा हुआ था। दीपक के तीन साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। वे अभी जेल में बंद हैं। इन आरोपियों से पुलिस ने 17 सितंबर को कार समेत 20 पेटी अवैध देशी शराब जब्त कर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) का केस दर्ज किया था। धरपकड़ के दौरान पुलिस को चकमा देकर आरोपी दीपक भाग गया था। एसपी अरविंद सक्सेना ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 5 हजार का इनाम घोषित किया था। यह पुरस्कार थाने की टीम को मिलेगा।
यह था मामला
17 सितंबर को महिंद्रा शो रूम के सामने रसूलिया से एसयूवी एमपी 04 सीएम 9644 से 20 पेटी अवैध देशी शराब का परिवहन करते हुए आरोपी निखिल बस्तवार, कामेश नेमा एवं नीरज यादव को गिरफ्तार किया था। उक्त तीनों आरोपी धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत जेल में हैं। कार्रवाई के दौरान शातिर बदमाश दीपक बस्तवार पुलिस को चकमा देकर भाग गया था। 5 अक्टूबर को एसपी सक्सेना ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 5 हजार का इनाम घोषित किया। टीआई आशीष सिंह पवार ने बताया कि दीपक होशंगाबाद से भागकर मंडीदीप में किराए का कमरा लेकर फरारी काट रहा था।

Home / Hoshangabad / यहां छिपा बैठा था शराब तस्करी का बदमाश गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो