scriptदोपहर के बाद मिलना शुरू हो जाएगा रूझान, देररात को होशंगाबाद में घोषित होगा परिणाम | loksabha result may be late | Patrika News
होशंगाबाद

दोपहर के बाद मिलना शुरू हो जाएगा रूझान, देररात को होशंगाबाद में घोषित होगा परिणाम

मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन, गुटखा, मचिस पर पूरी तरह से रहेगा प्रतिबंध

होशंगाबादMay 19, 2019 / 12:19 pm

अमित शर्मा

loksabha chunaav

Loksabha Chunav 2019

होशंगाबाद। लोकसभा चुनावी परिणाम का रुझान दोपहर बाद मिलने लगेगा। रिजल्ट की घोषणा रात 10 बजे के बाद ही हो सकेगी। ऐसा तीन अलग-अलग कारणों से होगा।सिवनीमालवा और पिपरिया के वोटों की गिनती सबसे अधिक 19 राउंड में होगी जबकि होशंगाबाद में सबसे कम १९ राउंड में वोटों की गिनती होनी है। वहीं सोहागपुर की वोटों की गिनती २२ राउंड में होनेा है। यह काउंटिंग 23 मई को होगी। इस दिन गल्र्सकॉलेज का स्ट्रांग रूम सभी प्रत्याशी व राजनीतिक दलों के नेताओं की मौजूदगी में सुबह 7 बजे खोल दिया जाएगा। कंट्रोल यूनिट से वोटों की गिनती सुबह 8 बजे के बाद ही प्रारंभ हो सकेगी। रिजल्ट की घोषणा को लेकर कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर शीलेंद्र सिंह ने कहा, इस बार रात 9 बजे के बाद ही संभव होगा। इसके अतिरिक्त नरसिंगपुर की ३ विधानसभाओं की गिनती कृषि उपजमंडी नरसिंगपुर में होगी। वहीं उदयपुरा की मतगणना रायसेन के पॉलिटेकनिक कॉलेज से की जाएगी। इन सब के परिणाम आने के बाद प्रमाण पत्र होशंगाबाद से दिया जाएगा। कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने इस संबंध में शनिवार को कलेक्टर कक्ष में बैठक आयोजित की थी।
इसलिए देरी से हो सकते है चुनाव परिणामों की घोषणा

1. चुनाव आयोग ने इस बार रिटर्निंग ऑफिसरों को पहले सुविधा पोर्टल पर राउंडवार जानकारी अपलोड करने को कहा है, अभी तक रिटर्निंग ऑफिसर यह काम बाद में करते थे, पहले राउंडवार किस प्रत्याशी को कितने वोट मिले, यह घोषणा कर देते थे। इस बार ऐसा नहीं होगा। इससे पोर्टल पर ऑनलाइन जानकारी पहले मिलेगी, एमएलबी में बाद में।
2. होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र की दो चार विधानसभाओं नरसिंगपुर, गाडऱवाड़ा, तेंदूखेड़ा और रायसेन के उदयपुरा की गणना के परिणामों को मिलने में देरी हो सकती है। चुनाव परिणाम की घोषणा सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों को लेकर ही की जाएगी। इसलिए फाइनल रिजल्ट देर रात को ही घोषित हो सकेगा।
3. इस बार हर विधानसभा में एक नहीं, पांच-पांच वीवी पैट की पर्ची गिनी जाएंगी। सात ऐसी वीपी पैट की पर्चियों की गिनती भी होनी है, जिनसे जुड़ी कंट्रोल यूनिट की सीआरसी करना पीठासीन अधिकारी भूल गए हैं। इस तरह कुल इस वजह से भी रिजल्ट लेट होगा।
स्ट्रॉग रूम की मॉनीटरिंग के लिए गल्र्स कॉलेज में सीसीटीबी कैमरे की नजर में रखा

स्ट्रांग रूम से लेकर काउंटिंग हॉल पर पूरा क्षेत्र सीसीटीबी की नजर में रहेगा। यह एक मिनट के लिए भी बंद नहीं किया जाएगा। वहीं मतगणना क्षेत्र में तंबाकू, गुटखा, पान और मोबाइल फोन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। किसी को इसकी इजाजत होगी। उनसे यदि कोई बात करना चाहे तो सीधे मिल सकता है। पानी की बोतल साथ ले जाने की सुविधा दी जा सकती है। वहीं जिला प्रशासन ने पानी की स्वयं भी व्यवस्था कराने की बात कही है।
एप पर मिलेगी हर राउंड की जानकारी

कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने बताया कि मतदान की तरह ही हर राउंड की जानकारी चुनाव आयोग के एप पर आसानी से मिल सकेगी। इस बार लोगों को हर राउंड के परिणामों को जानने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। हालांकि होशंगाबाद में ध्वनि विस्तारक यंत्रों की पूर्व की भांती ही व्यवस्थाएं कराई जाएंगी।
इनका कहना है
हमने इस बैठक के दौरान चुनावी मतगणना की प्रक्रिया को जाना है, मतगणना में आने वाले हमारे एजेंट को सभी नियमों से पूर्व से अवगत करा देंगे। – कपिल फौजदार, जिलाध्यक्ष कांग्रेस होशंगाबाद
————-
सुबह सभी एजेंटों को २३ मई को सुबह ७ बजे से मतगणना स्थल पर पहुंचने को कहा गया है। पार्टी भी मतगणना के दिन की तैयारियों को लेकर काम कर रही है।- मनोहर बड़ानी, भाजपा मंडलाध्यक्ष होशंगाबाद

Home / Hoshangabad / दोपहर के बाद मिलना शुरू हो जाएगा रूझान, देररात को होशंगाबाद में घोषित होगा परिणाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो