scriptअस्पताल में ड्यूटी करने वाली स्टाफ को मिलेगी चाय, नर्सेस को घर लेने छोडऩे जाएगा वाहन | Medical and paramedial staff will get tea, mobility for staff nurse | Patrika News
होशंगाबाद

अस्पताल में ड्यूटी करने वाली स्टाफ को मिलेगी चाय, नर्सेस को घर लेने छोडऩे जाएगा वाहन

ग्रामीण क्षेत्रों में रोग प्रतिरोधात्‍मक हेतु होम्‍योपैथिक की दवाएं उपलब्‍ध कराई जाए, कमिश्‍नर श्रीवास्‍तव ने दिए निर्देश
 

होशंगाबादApr 09, 2020 / 12:33 pm

amit sharma

अस्पताल में ड्यूटी करने वाली स्टाफ को मिलेगी चाय, नर्सेस को घर लेने छोडऩे जाएगा वाहन

अस्पताल में ड्यूटी करने वाली स्टाफ को मिलेगी चाय, नर्सेस को घर लेने छोडऩे जाएगा वाहन

होशंगाबाद। संक्रमण के दौरान काम करने वाले कर्मचारियों को लेकर उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए नर्मदापुरम आयुक्त सामने आए हैं। अब अस्पताल में काम करने वाले तीनों शिफ्ट के कर्मचारियों को चाय-विस्कट की व्यवस्थाएं होंगी। इतना ही नहीं सूनसान रास्तों में ड्यूटी में आते समय नर्सिंग स्टाफ को डर ना लगे इसलिए सभी स्टाफ को लेने और छोडऩे के लिए शासकीय वाहन जाएगा। इसके लिए नर्मदापुरम संभाग के आयुक्त रजनीश श्रीवास्तव ने दिशा निर्देश तीनों जिले के कलेक्टर को जारी किए हैं। आयुक्त रजनीश श्रीवास्तव ने बताया कि इस तरह के संक्रमण काल के दौरान मेडिकल और पैरामेडिकल स्टॉफ की ड्यूटी तारीफ के काबिल है। एेसे में लॉकडाउन के दौरान एेसी व्यवस्था की जा रही है। ६ से ७ घंटों की ड्यूटी का लंबा समय होता है। एेसे में बंद के दौरान चाय और आने जाने की व्यवस्थाएं की जा सकती है। जिला अस्पताल में तो अस्पताल की रसोई में ही कर्मचारियों के लिए चाय की व्यवस्थाएं की जाएंगी।
आयुष विभाग की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की दवाओं को देने के निर्देश
आयुक्त ने तीनो जिले के कलेक्‍टर, पुलिस अधीक्षक, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, अपर कलेक्‍टर, संभागीय संयुक्‍त संचालक स्‍वास्‍थ्‍य, मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व को निर्देशित किया है कि वे अपने क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रो तथा अन्‍य दूरस्‍थ स्‍थानो पर आयुष विभाग द्वारा स्‍वीकृत आयुर्वेदिक होम्‍योपैथिक की रोग प्रतिरोधात्‍मक क्षमता हेतु दवाएं उपलब्‍ध कराने को कहा है। जो सामान्‍य जनता को एवं सामान्‍य रोगियो को भी प्रदान की जाए। कमिश्‍नर श्रीवास्‍तव ने संभागीय संयुक्‍त संचालक स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं एवं मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी को निर्देश दिए कि वे जिले के सभी अस्‍पतालो में आवश्‍यक दवाये, संसाधन, थर्मल थर्मामीटर, मास्‍क, हाथों में पहनने वाले दस्‍ताने एवं अन्‍य महत्‍वपूर्ण उपकरण अनिवार्य रूप से उपलब्‍धता बनाएं रखें।

Home / Hoshangabad / अस्पताल में ड्यूटी करने वाली स्टाफ को मिलेगी चाय, नर्सेस को घर लेने छोडऩे जाएगा वाहन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो