scriptमौसम विभाग ने फिर से दी भारी बारिश की चेतावनी, अब मडराया रेड अलर्ट का खतरा | Meteorological department again warned of heavy rain | Patrika News
होशंगाबाद

मौसम विभाग ने फिर से दी भारी बारिश की चेतावनी, अब मडराया रेड अलर्ट का खतरा

इन जिलों में जारी किया रेड अलर्ट

होशंगाबादSep 09, 2019 / 06:27 pm

sandeep nayak

Heavy Rain Alert

Heavy Rain Alert

होशंगाबाद। जिलेभर में लगातार दो दिनों से बारिश का दौर जारी है। सोमवार को दिनभर चली बारिश से नर्मदा के जलस्तर में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। शाम तक यहां का जलस्तर ९६४ फीट तक पहुंच गया है। अभी भी लोगों को इससे राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। दरअसल मौसम विभाग ने जिले के साथ प्रदेश में अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में तीन सिस्टम सक्रिए हैं। जो अलग-अलग बारिश करेंगे। ऐसे में प्रदेश के 32 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी करते हुए तीन अलर्ट में जारी किया है।
होशंगाबाद जिले के साथ बैतूल जिले को मौसम विभाग ने रेड अलर्ट की कैटेगिरी में रखा है।
यह भी पढ़ें
रेलवे ट्रेक पर बाइक चलाकर महिला को पहुंचाया अस्पताल, देखें वीडियो

रेड अलर्ट (अत्यधिक भारी बारिश) : होशंगाबाद, हरदा, नीमच, मंदसौर, रायसेन, नरसिंहपुर, सीहोर और रतलाम।

ऑरेंज अलर्ट (अति भारी बारिश ) : बड़वानी, दमोह, देवास, धार, इंदौर, राजगढ़, विदिशा और उज्जैन।

येलो अलर्ट (भारी बारिश) : भापाल, आगर, अजीराजपुर, अशोकनगर, बालाघाट,बैतूल, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, गुना, जबलपुर, खंडवा, खरगोन, मंडला, शाजापुर, सागर, सिवनी।
यह भी पढ़ें
एक घंटे में दो फीट बढ़ रहा नर्मदा का जलस्तर

गांवों का संपर्क टूटा
लगातार 36 घंटे से हो रही बारिश के चलते होशंगाबाद के ग्रामीण क्षेत्रों की हालत खराब हो गई है कई गांव में पानी भरा गया है। ग्रामीण क्षेत्रों का शहर से संपर्क टूट गया है।डोलरिया, सोमालवाड़ा पालनपुर, पर्रादेह, रंडाल ,डोंगरवाड़ा, तालनगरी, खोकसर आदि दर्जनों गांव का संपर्क शहर से टूट गया है
यह भी पढ़ें
बाढ़ के मुहाने पर होशंगाबाद, खतरे के निशान से 4 फीट दूर नर्मदा

ग्राम में भरा पानी
लगातार हो रही भारी बारिश के कारण ग्राम पालनपुर में ग्राम के अंदर से निकलने वाला नाला पूर आ गया है जिसके कारण लोगो को अपने घरों से निकलने में हो रही परेशानी हो रही है। नाले का पानी लोगों के घरों के अंदर तक पहुंच गया है।

Home / Hoshangabad / मौसम विभाग ने फिर से दी भारी बारिश की चेतावनी, अब मडराया रेड अलर्ट का खतरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो