scriptप्री-बोर्ड परीक्षा की तारीख में बदलाव, ये रहा पूरा टाइम टेबिल | Mp Board Exam 2019 Date | Patrika News
होशंगाबाद

प्री-बोर्ड परीक्षा की तारीख में बदलाव, ये रहा पूरा टाइम टेबिल

2 की जगह 12 फरवरी से होगी परीक्षा

होशंगाबादJan 20, 2019 / 09:59 pm

sandeep nayak

MP Board for Practical Exam direction to Singrauli Collector

MP Board for Practical Exam direction to Singrauli Collector

होशंगाबाद. माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड 10 वीं और 12 वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया है। पहले यह परीक्षाएं 2 फरवरी से शुरू होना थी अब यह 12 फरवरी से शुरू होंगी। 10 वीं की परीक्षा 20 तक जबकि 12 वीं की 25 फरवरी तक चलेगी। इसके तुरंत बाद 1 और 2 मार्च से वार्षिक परीक्षाएं शुरू होंगी। ऐसे में विद्यार्थियों के पास कुछ ही समय पढ़ाई के लिए बचा है। गौरतलब है कि 12 फरवरी से ९वीं और 11 वीं की वार्षिक परीक्षा भी शुरू हो रही है। 10 वीं का पेपर दोपहर एक से चार बजे तक होगा। जबकि 12 वीं का सुबह 9 से 12 बजे तक रहेगा।

12 वीं परीक्षा का टाइमटेबल
दिनांक- पेपर
11 फरवरी- इतिहास
12 फरवरी- विशिष्ट भाषा हिंदी
13 फरवरी- अर्थशास्त्र
15 फरवरी- जीवविज्ञान
16 फरवरी- राजनीति शास्त्र
18 फरवरी- भूगोल
20 फरवरी- समाजशास्त्र
21 फरवरी- विशिष्ट भाषा अंग्रेजी
22 फरवरी- बायोटेक्नोलॉजी
23 फरवरी- गणित
25 फरवरी- संस्कृत एवं उर्दू

10 वीं परीक्षा का टाइमटेबल
दिनांक- पेपर
११ फरवरी- गणित
12 फरवरी- विशिष्ट भाषा
13 फरवरी- सामाजिक विज्ञान
14 फरवरी- द्वितीय व तृतीय भाषा
15 फरवरी – संस्कृत उर्दू
16 फरवरी – विज्ञान
18 फरवरी – अंग्रेजी
20 फरवरी – एनएसक्यूएफ

Home / Hoshangabad / प्री-बोर्ड परीक्षा की तारीख में बदलाव, ये रहा पूरा टाइम टेबिल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो