scriptनमक के ये टोटके बदल देंगे आपकी जिंदगी | namak ke totke in hindi | Patrika News
होशंगाबाद

नमक के ये टोटके बदल देंगे आपकी जिंदगी

ज्योतिष शास्त्र में भी नमक महत्वपूर्ण है

होशंगाबादSep 20, 2018 / 05:18 pm

sandeep nayak

namak ke totke in hindi

insult on the touch of salt

होशंगाबाद। हर कोई जानता है कि नमक के बिना खाना में स्वाद ही मिलता है। जब तक खाने में स्वादानुसार नमक ना डाला जाए, तब तक भोजन करने का मजा ही नहीं आता। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही नमक आपके जीवन में सुख समृद्बि भी ला सकता है। जी हां, नमक के कुछ टोटके करने से अपकी खुशियों की झोली भर सकती है। ज्योतिष शास्त्र में भी नमक महत्वपूर्ण है, यह आपने पहले कभी नहीं जाना होगा।
वास्तु उपाय
ज्योतिष शास्त्र की शाखा वास्तु शास्त्र के अनुसार नमक में गजब की शक्ति होती है जो न सिर्फ आपके घर को सकारात्मक उर्जा से भर देती है बल्किी आपके घर में सुख समृद्धि भी बढ़ाने का काम करती है।
सॉल्ट के उपाय
इसके उपयोग से किए गए कुछ वास्तु उपायों से आप नमक से मिलने वाले लाभ पा सकते हैं। जरूरत है तो इन उपायों को सही रूप से समझकर आजमाने की।

नजर दोष से बचाएं
वैसे आपने नमक के उपयोग से ‘नजर दोषÓ दूर करने के उपाय के बारे में तो सुना ही होगा। भारतीय परिवारों में यह उपाय काफी प्रसिद्ध है। इस उपाय के अनुसार यदि किसी व्यक्ति को नजर लग गई है तो चुटकीभर नमक लेकर उसके सिर से पांव तक घुमाना चाहिए और बाद में इसे बहते पानी में बहा देना चाहिए।
भारत में मशहूर
मान्यता है कि इससे नजर लगने जैसा दोष दूर हो जाता है। कई लोग इसे अंधविश्वास मानते हैं, लेकिन शास्त्रों में नजर लगने और नजर दोष की वजह से होने वाले प्रभावों के बारे में काफी विस्तार से बताया गया है।
वास्तु विज्ञान में है कुछ उपाय
लेकिन वास्तु शास्त्र, जिसे ज्योतिष की नजर में एक ‘विज्ञानÓ के रूप में दर्शाया जाता है, इसके भीतर भी नमक के कुछ उपाय बताए गए हैं। जिन्हें करने से घर में वास्तु दोष नहीं आता।
उपाय ०१
वास्तु विज्ञान के अनुसार शीशे के प्याले में नमक भरकर शौचालय और स्नान घर में रखना चाहि ए इससे वास्तुदोष दूर होता है। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा करने से भला क्या लाभ मिलेगा? क्या नमक का यह उपयोग सच में काम करता है?
बीमारियां रहेंगी दूर
दरअसल वास्तु विज्ञान की राय में नमक और शीशा दोनों ही राहु के वस्तु हैं, यानि कि दोनों ही राहु ग्रह से जुड़े हुए हैं। ये दोनों राहु के नकारात्मक प्रभाव को दूर करने का काम करते हैं। राहु नकारात्मक ऊर्जा और कीट-कीटाणुओं का भी कारक माना गया है। तो इसका मतलब है कि इस उपाय को करने से ना केवल घर में सुख-समृद्धि का वास होगा, बल्कि साथ ही बीमारियों के फैलने का डर भी नहीं रहेगा।
यदि सताता हो भय
नमक के उपयोग से होने वाला ऐसा ही एक और मिलता-जुलता वास्तु उपाय मौजूद है। यदि किसी व्यक्ति को घर में नकारात्मक ऊर्जा के होने का आभास हो रहा हो, या किसी रूह के होने का डर सता रहा हो या किसी भी चिंता की वजह से वह परेशान हो तो शीशे के बर्तन में नमक डालकर घर के किसी भी कोने में रख दें। नकारात्मक ऊर्जा घर से निकल जाएगी।
डली वाला नमक
अगला उपाय डली वाले नमक के उपयोग से किया जाएगा। यदि आपने डली वाले नमक के बारे में पहले कभी नहीं सुना है तो बाजार में किसी दुकानदार से इसके बारे में पूछें और घर लेकर आएं।
इसके फायदे
क्योंकि यही नमक आपको मालामाल बना सकता है। जी हां…. डली वाला नमक लाल रंग के कपड़े में बांधकर घर के मुख्य द्वार पर लटकाने से घर में किवसी बुरी ताकत का प्रवेश नहीं होता है।
कारोबर में उन्नति के लिए
यदि आप कारोबर में उन्नति चाहते हैं, ढेर सारा मुनाफा कमाने के इच्छुक हैं तो अपने ऑफिस के मुख्य द्वार पर और िितजोरी के ऊपर इसी डली वाले नमक को लाल रंग के कपड़े में बांधकर लटका दीजिए, जल्द ही लाभ मिलेगा।
राहु-केतु के अशुभ प्रभाव को दूर करें
यदि रात को सोने से पहले आप गुनगुने पानी में नमक मिलाकर हाथ-पांव धोकर सोएंगे तो इससे आपके ऊपर मंडरा रहा राहु-केतु का बुरा साया टल जाएगा। साथ ही आप हर प्रकार के तनाव से मुक्त हो जाएंगे और अच्छी नींद पाएंगे।
रॉक सॉल्ट लैंप
रॉक सॉल्ट लैंप को आजकल सजावटी वस्तु के रूप में काफी उपयोग में लाया जा रहा है, लेकिन इसके पीछे वास्तु विज्ञान क्या कहता है यह काफी कम लोग जानते हैं। दरअसल घर में सकारात्मक उर्जा की वृद्धिा के लिकए रॉक साल्ट लैंप का इस्तेमाल किया जाता है। यह पारिवारिक जीवन में आपसी तालमेल बढ़ाता है और साथ ही इससे निकलने वाली रोशनी सकारात्मक रूप से स्वास्थ्य ठीक रखने में भी सहायक होती है।

Home / Hoshangabad / नमक के ये टोटके बदल देंगे आपकी जिंदगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो