scriptपंचायतों में ठप मनरेगा के काम, कही काम शुरू नहीं तो कहीं इक्का-दुक्का काम पड़े अधूरे | Notice issued to 130 job seekers not able to provide workers | Patrika News
होशंगाबाद

पंचायतों में ठप मनरेगा के काम, कही काम शुरू नहीं तो कहीं इक्का-दुक्का काम पड़े अधूरे

मजदूर उपलब्ध नहीं करा पाने वाले 130 रोजगार सहायकों को नोटिस थमाया

होशंगाबादJul 18, 2019 / 11:44 am

poonam soni

manrega

पंचायतों में ठप मनरेगा के काम, कही काम शुरू नहीं तो कहीं इक्का-दुक्का काम पड़े अधूरे

होशंगाबाद. जिले के 432 पंचायतों में मनरेगा से २ हजार 796 काम चल रहे हैं। इनमें करीब 9 हजार मजदूर लगे हैं और जरूरत 20 हजार से ज्यादा मजदूरों की है। एेसे में मजदूर मुहैया करा पाने में नाकाम जिले के 130 ग्राम रोजगार सहायकों को जिला पंचायत ने नोटिस थमा दिया है। मजदूर नहीं मिलने से मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना) के निर्माण कार्य ठप पड़े हैं। पंचायतों में पंजीकृत मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने में हुई लापरवाही पर ग्राम रोजगार सहायकों को 16 जुलाई को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए। जिससे पंचायतों में हड़कंप है। पंचायतकर्मियों की मानें तो बाजार में मजदूरी ज्यादा मिलने से मनरेगा में मजदूर नहीं मिल रहे हैं।
3 अगस्त को मांगा स्पष्टीकरण :

जारी नोटिस के जरिए रोजगार सहायकों से ३ अगस्त को स्पष्टीकरण मांगा गया है। सुबह ११ बजे जिला पंचायत सभागार में सभी रोजगार सहायक जबाव के साथ मौजूद होंगे। इसके बाद संबंधितों पर आगामी कार्रवाई होगी।

इन पंचायतों में सबसे बुरी हालत
रिपोर्ट के मुताबिक २ प्रतिशत प्रोग्रेस वाले बाबई मनवाड़ा के रोजगार सहायक एचके नायक, होशंगाबाद बम्हनगांवकलां, पर्रादेह के मुकेश बुवंडे, मोहारी, बड़ोदिया, बीसारोड़ा के रोजगार सहायक कृष्णा गौर, सांवलखेड़ा के तरुण डिगरसे, सोहागपुर अकोला के अलकेश सौलंकी, ० प्रोगे्रस पर पिपरिया खेरा के रोजगार सहायक राजेंद्र पारे और बनखेड़ी बोरतलाई के रोजगार सहायक एचएन तिवारी को १ प्रतिशत प्रोगे्रस पर नोटिस दिया है।
ब्लॉक के इतनी पंचायतों में इतने प्रतिशत काम
ब्लॉक – 0 से 5- 6 से 10 – 11 से 20 – 20 से अधिक
बाबई – 9- 14 -20 -18
बनखेड़ी – 9-16 -19 -9
होशंगाबाद 16- 10-11- 12
केसला -1- 2 -18 -28
पिपरिया -4 – 12- 20- 16
सिवनीमालवा 0-7-39 -49
सोहागपुर 13- 17- 25- 9
(पंचायतों में हुए निर्माण कार्य का प्रतिशत।)
जिले में एक लाख 70 हजार से ज्यादा मजदूर
बाबई 19,678
बनखेड़ी 36,024
होशंगाबाद 16,417
केसला 23,537
पिपरिया 31,181
सिवनीमालवा 24,629
सोहागपुर 18,902

होते हैं ये काम
मनरेगा से कुल 207 प्रकार के निर्माण कार्य कराए जाते हैं। जिनमें पीएम आवास, खेल मैदान, शांतिधाम, तालाब, कपिल धारा कूप, निर्मल नीर, मेढ़ बंधान, नाडेप, सीसी रोड़, ग्रेबल रोड, पौधारोपण मुख्य हैं।

Home / Hoshangabad / पंचायतों में ठप मनरेगा के काम, कही काम शुरू नहीं तो कहीं इक्का-दुक्का काम पड़े अधूरे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो