scriptडबल लॉक गोदामों में यूरिया वितरण में लापरवाही पर जिला विपणन अधिकारी मार्कफेड को नोटिस | Notice to District Marketing Officer Markfed on negligence in distribu | Patrika News
होशंगाबाद

डबल लॉक गोदामों में यूरिया वितरण में लापरवाही पर जिला विपणन अधिकारी मार्कफेड को नोटिस

कलेक्टर बोले : किसानों को खाद आसानी से मिले, समितियों व गोदामों से खाद का सुचारू वितरण हो

होशंगाबादOct 15, 2021 / 09:48 pm

Manoj Kundoo

होशंगाबाद
यूरिया के लिए परेशान हो रहे किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए गुरुवार को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आगामी धान उपार्जन की तैयारियों, खाद वितरण सहित अन्य योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने जिले के डबल लॉक गोदामों में यूरिया का समान रूप से वितरण नहीं करने पर जिला विपणन अधिकारी मार्कफेड को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए।
कलेक्टर सिंह ने कृ षि विभाग, मार्कफेड एवं सहकारिता विभाग को सख्त निर्देश दिए कि जिले में प्राप्त खाद का सुचारू रूप से वितरण किया जाए। किसानों को खाद आसानी से मिले इसका विशेष ध्यान रखें। कलेक्टर ने जिले में पर्याप्त 6 हजार मीट्रिक टन से अधिक यूरिया की उपलब्धता के बावजूद सभी डबल लॉक गोदामों में यूरिया का सामान रूप से वितरण नहीं करने पर जिला विपणन अधिकारी मार्कफेड को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आगामी धान उपार्जन के लिए खरीदी केंद्रों का निर्धारण किया जाए। केंद्रों की व्यवस्थित मैपिंग सुनिश्चित करें। अनुविभाग स्तरीय उपार्जन समिति की बैठक आयोजित कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व किसानों से खरीदी केंद्रों के संबंध में आवश्यक सुझाव भी लिए जाए। कलेक्टर ने बताया कि 1 से 15 नवंबर तक राजस्व अभिलेखों के शुद्धिकरण का अभियान चलाया जाएगा। संपूर्ण जिले में 18 एवं 19 अक्टूबर को पटवारियों द्वारा बी वन वाचन किया जाए। जिसमें फौती नामांतरण एवं दस्तावेज दुरुस्तीकरण के संबंध में आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। बैठक में एडीएम आदित्य रिछारिया तथा वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए सभी एसडीएम, सीएमओ, जनपद सीईओ उपस्थित थे।
—————
डबल लॉक गोदामों में यूरिया वितरण में लापरवाही पर जिला विपणन अधिकारी मार्कफेड को नोटिस
कलेक्टर बोले : किसानों को खाद आसानी से मिले, समितियों व गोदामों से खाद का सुचारू वितरण हो
होशंगाबाद
यूरिया के लिए परेशान हो रहे किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए गुरुवार को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आगामी धान उपार्जन की तैयारियों, खाद वितरण सहित अन्य योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने जिले के डबल लॉक गोदामों में यूरिया का समान रूप से वितरण नहीं करने पर जिला विपणन अधिकारी मार्कफेड को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए।
कलेक्टर सिंह ने कृ षि विभाग, मार्कफेड एवं सहकारिता विभाग को सख्त निर्देश दिए कि जिले में प्राप्त खाद का सुचारू रूप से वितरण किया जाए। किसानों को खाद आसानी से मिले इसका विशेष ध्यान रखें। कलेक्टर ने जिले में पर्याप्त 6 हजार मीट्रिक टन से अधिक यूरिया की उपलब्धता के बावजूद सभी डबल लॉक गोदामों में यूरिया का सामान रूप से वितरण नहीं करने पर जिला विपणन अधिकारी मार्कफेड को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आगामी धान उपार्जन के लिए खरीदी केंद्रों का निर्धारण किया जाए। केंद्रों की व्यवस्थित मैपिंग सुनिश्चित करें। अनुविभाग स्तरीय उपार्जन समिति की बैठक आयोजित कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व किसानों से खरीदी केंद्रों के संबंध में आवश्यक सुझाव भी लिए जाए। कलेक्टर ने बताया कि 1 से 15 नवंबर तक राजस्व अभिलेखों के शुद्धिकरण का अभियान चलाया जाएगा। संपूर्ण जिले में 18 एवं 19 अक्टूबर को पटवारियों द्वारा बी वन वाचन किया जाए। जिसमें फौती नामांतरण एवं दस्तावेज दुरुस्तीकरण के संबंध में आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। बैठक में एडीएम आदित्य रिछारिया तथा वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए सभी एसडीएम, सीएमओ, जनपद सीईओ उपस्थित थे।
—————

Home / Hoshangabad / डबल लॉक गोदामों में यूरिया वितरण में लापरवाही पर जिला विपणन अधिकारी मार्कफेड को नोटिस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो