scriptपत्रिका के अमृत महोत्सव सप्ताह में शहीद पार्क में हुआ पौधरोपण | Plantation done in Shaheed Park in Amrit Mahotsav of the magazine | Patrika News
होशंगाबाद

पत्रिका के अमृत महोत्सव सप्ताह में शहीद पार्क में हुआ पौधरोपण

अमृत महोत्सव सप्ताह के तहत पत्रिका ने शहीद पार्क मेें आयोजित किया पौधरोपण कार्यक्रम

होशंगाबादAug 11, 2022 / 04:51 pm

rajendra parihar

पत्रिका के अमृत महोत्सव में शहीद पार्क में हुआ पौधरोपण

पत्रिका के अमृत महोत्सव में शहीद पार्क में हुआ पौधरोपण

नर्मदापुरम- आजादी के अमृत महोत्सव में पत्रिका भी अमृत महोत्सव सप्ताह मना रही है। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। सप्ताह के तहत गुरुवार को पत्रिका ने शहीद पार्क में पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान टीसीटी सेंटर के संचालक सहित विद्यार्थियों ने पार्क में पौधरोपण किया। कार्यक्रम में फलदार के साथ ही छायादार प्रजाति के पौधे लगाए गए। इस दौरान टीसीटी सेंटर के डायरेक्टर हर्षवर्धन सिंह राजपूत, स्टाफ सदस्य अंकित केवट, श्रद्धा यादव, दीपू सेन, श्रृष्टी चौरे व विद्यार्थियों में नीरज जायसवाल, मानसी यादव, सलोनी, प्रतीक्षा, रितु वर्मा, अक्षिता यादव, करीश्मा, प्रियंका यादव, शिवांश त्रिपाठी, तोहित, अंकित शर्मा, रोहित प्रजापति, अवधेष कटारे, मयंक यादव, विजय केवट, हर्षिता कटारे, संजना, सजल चौहान सहित अन्य मौजूद थे।

प्रकृति को भी कुछ देने की आदत डालें: राजपूत
सीटीसी सेंटर के डायरेक्टर हर्षवर्धन सिंह राजपूत ने कार्यक्रम में विद्यार्थियों को भी संबोधित किया। उन्होंने बताया कि व्यक्ति हमेशा प्रकृति से कुछ न कुछ लेता रहता है। सभी को प्रकृति के दोहन की आदत हो गई है लेकिन अभी प्रकृति को कुछ देने का ख्याल नहीं आता। यही कारण है कि रोजाना प्रकृति को नुकसान पहुंच रहा है। इस वजह से लोगों को अब प्रकृति को भी कुछ देने की आदत डालनी चाहिए।
विक्रमशिला के बच्चों ने किया पौधरोपण
इस अभियान में विक्रमशिला अकादमी के स्टाफ व बच्चों ने भी शहीद पार्क में पौधरोपण किया। पौधरोपण के दौरान अकादमी के प्रबंधक संदीप कुमार मालवीय, अरविंद यादव, तिलक तेजराम, ध्रुव कीर, अभिषेक वर्मा, सचिन बस्तवार, निखिल सराठे, आशीष चौरे, राहुल अहिरवार सहित अन्य विद्यार्थी मौजूद थे।
—————

Home / Hoshangabad / पत्रिका के अमृत महोत्सव सप्ताह में शहीद पार्क में हुआ पौधरोपण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो