scriptसमय पर नहीं हुआ पौधरोपण, तो पंचायतों को थोप दिए खराब पौधे | Planting not done on time, poor plant imposed on panchayats | Patrika News
होशंगाबाद

समय पर नहीं हुआ पौधरोपण, तो पंचायतों को थोप दिए खराब पौधे

लक्ष्य पूरा करने अब एक सप्ताह में 26 हजार से ज्यादा पौधे लगाने के निर्देश दिए हैं

होशंगाबादAug 28, 2018 / 07:58 pm

govind chouhan

patrika

समय पर नहीं हुआ पौधरोपण, तो पंचायतों को थोप दिए खराब पौधे

होशंगाबाद. पंचायतों में सार्वजनिक स्थल, खेत की मेड़ और सड़क किनारे फलदार पौधे लगाने का लक्ष्य समय बीत जाने के बाद भी पूरा नहीं हुआ। लक्ष्य पूरा करने अब एक सप्ताह में २६ हजार से ज्यादा पौधे लगाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके चलते पंचायतों में खराब हो चुके पौधे भी भेजे जा रहे हैं। जिससे मनरेगा के तहत फल और छायादार पौधे लगाने की योजना पर बट्टा लग रहा है। जनपद पंचायत परिसर में रखे लगभग १५०० अमरूद के खराब हो चुके पौधे रखे हैं। इनमें से 200 पौधे दमदम पंचायत ले जाए जा रहे थे।
एक सप्ताह में पौधरोपण के निर्देश
जिले में सातों ब्लॉक के ४२३ पंचायतों में उद्यानिकी के १ लाख १६ हजार ८७५ और वानिकी के १ लाख ९ हजार २५५ पौधे लगाने हैं। विभाग के मुताबिक कुल २ लाख २६ हजार 130 में से 2 लाख पौधे लगाए जा चुके हैं। शेष पौधे एक सप्ताह में लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

इन स्थानों पर लगा रहे
सभी पंचायतों को सार्वजनिक परिसर, खेत की मेड़ पर और सड़क किनारे पौधे लगाना है। 15 जुलाई से 15 अगस्त तक जिले में 2 लाख 26 हजार 130 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया था। बावजूद इसके अब तक लक्ष्य पूरा नहीं हुआ। विभाग के मुताबिक उद्यानिकी से पौधे मिलने में हुई देरी से समय पर लक्ष्य पूरा नहीं होना बताया जा रहा है।

ये पौधे लगा रहे
उद्यानिकी के आम, नींबू, अमरूद, सीताफल, बेर, आंवला, कटहल और वानिकी के नीम, शीशम, पीपल, सागौन, बांस, अर्जुन, गुलमोहर के पौधे लगाए जा रहे हैं। मनरेगा के परियोजना अधिकारी अरुण कुसराम ने बताया कि सभी ब्लॉकों में एक सप्ताह में शत प्रतिशत पौधरोपण के लिए जिपं से आदेश जारी किए हैं।
कहां कैसी स्थिति
ब्लॉक उद्यानिकी पौधे वानिकी पौधे
सिवनीमालवा3000 – 15125
केसला12000- 30680
होशंगाबाद 15625- 1000
बाबई 18250- 32150
सोहागपुर1700-10000
पिपरिया 46000-22000
बनखेड़ी5000- 8300

इनका कहना है...
भोपाल से यहां तक आने में कुछ पौधे खराब हो जाते हैं। उन्हें हम अलग करवाएंगे, लगवाएंगे नहीं। खराब पौधे पंचायतों में नहीं भेज रहे हैं तो हम दिखवा लेते हैं।
पीसी शर्मा, सीईओ जिला पंचायत होशंगाबाद

Home / Hoshangabad / समय पर नहीं हुआ पौधरोपण, तो पंचायतों को थोप दिए खराब पौधे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो