scriptशिविर लगाकर पीएम आवास के जारी होंगे मस्टररोल, मजदूरी भी मिलेगी | PM housing will be released after camping, Musteroll, wages will also | Patrika News
होशंगाबाद

शिविर लगाकर पीएम आवास के जारी होंगे मस्टररोल, मजदूरी भी मिलेगी

मनरेगा के तहत ग्राम पंचायतों में अधूरे पड़े पीएम आवास कराएं जाएंगे पूरे

होशंगाबादSep 12, 2018 / 09:38 am

Manoj Kundoo

Pm aawas yojna

Pm aawas yojna

होशंगाबाद. महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत बनने वाले पीएम आवास के मजदूरों को शिविर लगाकर मजदूरी भुगतान करने के आदेश सोमवार को जारी किए गए हैं। इतना ही नहीं १५ सितंबर तक क्लस्टर स्तर पर शिविर लगाकर निर्माणाधीन पीएम आवासों में कम से कम दो मजदूरों के मान से लक्ष्य निर्धारित करते हुए मजदूरी का भुगतान करने के निर्देश दिए गए। उल्लेखनीय है कि वर्ष २०१६ से अब तक ३७२८६ पीएम आवास स्वीकृत किए गए। इनमें से २००५६ पूर्ण हैं। १३७२३ बन रहे हैं, जबकि ३५०७ का निर्माण कार्य अभी शुरू नहीं हुआ है। खास बात यह भी है कि १८६४८ कार्य ऐसे हैं जिनमें ९० दिवस की मजदूरी का भुगतान भी नहीं किया गया था। मामले में जिला पंचायत के सीईओ पीसी शर्मा ने शिविर लगाकर मस्टररोल जारी करने और मजदूरी भुगतान करने का आदेश सभी सातों जनपदों को दिया है।

मजदूरों का लगभग तीन करोड़ रुपए अटका
अपर मुख्य सचिव के पत्र से हुआ खुलासा, जनपद पंचायतों को दिया नोटिस होशंगाबाद. महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत बनने वाले १८६४८ पीएम आवास के मजदूरों का लगभग तीन करोड़ रुपए अटका है। इस बात का खुलासा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस के पत्र से हुआ है। पत्र मिलने के बाद विभाग की नींद उड़ गई है। मामले में जिला पंचायत ने जिले के सभी जनपद पंचायतों को नोटिस थमा दिया है। जानकारी मांगी गई है कि मनरेगा के मजदूरों का किस वजह से कितना भुगतान अटका है। उल्लेखनीय है कि वर्ष २०१६ से अब तक ३७२८६ पीएम आवास स्वीकृत किए गए। इनमें से २००५६ पूर्ण हैं। १३७२३ बन रहे हैं, जबकि ३५०७ का निर्माण कार्य अभी शुरू ही नहीं कराया गया।
पत्र में यह कहा : जिले में वर्ष २०१६-१७, २०१७-१८, २०१८-१९ के कुल १८६४८ कार्य ऐसे हैं जिनमें ९० दिवस की मजदूरी का भुगतान किया जाना है। इनमें ४०६६ कार्य ऐसे हैं जिनमें एक भी मस्टररोल जारी नहीं कराया गया है। पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के क्रियान्वयन हेतु प्रिदाय की गई किश्त के आधार पर मजदूरी भुगतान किया जाए।
विभाग का अनुमान : मनरेगा में प्रत्येक मजदूर को १७४ रुपए दिन मजदूरी दी जाती है। विभाग ने अनुमान लगाया है कि यदि १८६४८ कामों में पांच मजदूर से यदि दो दिन भी काम कराया गया है तो ३ करोड़ २४ लाख ४७ हजार ५२० रुपए की मजदूरी बनती है।

Home / Hoshangabad / शिविर लगाकर पीएम आवास के जारी होंगे मस्टररोल, मजदूरी भी मिलेगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो