scriptरेलवे और राजस्व विभाग में टकराव, जमीन को लेकर हो रहा विवाद | Revenue demarcated it from Itarsi end | Patrika News
होशंगाबाद

रेलवे और राजस्व विभाग में टकराव, जमीन को लेकर हो रहा विवाद

रेलवे ने खंडवा छोर से, राजस्व ने इटारसी छोर से सीमांकन किया, जब नक्शे मिलाए तो निकला अंतर

होशंगाबादJun 20, 2019 / 05:36 pm

sandeep nayak

Revenue demarcated it from Itarsi end

Revenue demarcated it from Itarsi end

खिरकिया. रेल लाइन के दोनों ओर के रहवासियों की चिंता अभी बरकरार है। मकानों की भूमि के आधिपत्य को लेकर गुरूवार को सीमांकन की प्रक्रिया शुरू होने के कुछ ही देर बाद स्थगित भी हो गई। रेलवे एवं राजस्व विभाग के नक्शों में निकले अंतर के कारण यह काम स्थगित कर दिया गया। राजस्व विभाग एवं रेलवे के संयुक्त दल द्वारा सीमांकन कार्य किया जाना था, लेकिन दोनों ही विभागों में सामंजस्य की कमी देखी गई। रेलवे द्वारा अपने नक्शे के आधार पर अप (खंडवा की ओर) से सीमांकन कार्य प्रारंभ कर दिया गया। वहीं राजस्व विभाग द्वारा डाउन (इटारसी की ओर) से अपने नक्शे के आधार पर सीमांकन कार्य प्रारंभ किया गया। रेलवे की टीम सीमांकन करते हुए रेलवे गेट तक पहुंच गई। रेलवे द्वारा बीच पटरी से दोनों ओर अप एवं डाउन की नपती किमी के आधार से शुरू की गई। रेलवे गेट तक सीमांकन होने के बाद राजस्व विभाग के आरआई व पटवारी मौके पर पहुंचे। यहां रेल अधिकारियों द्वारा पहले नक्शा मिलान करने की बात कही गई। जब नक्शे का मिलान किया गया तो बड़ा अंतर पाया गया। इस पर सीमांकन स्थगित कर दिया गया। रेलवे के नक्शे में बड़ा आबादी क्षेत्र बताया जा रहा है, वहीं राजस्व विभाग द्वारा वह हिस्सा अपने रहवासी क्षेत्र में होना बताया जा रहा है। दोनों ही विभागों को अपने नक्शों का पूर्व में मिलान करना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं किया गया। जब नपती प्रारंभ कर दी गई तब नक्शा मिलान किया गया।
राजस्व विभाग का नक्शा अपडेट नहीं
राजस्व विभाग का नक्शा अपडेट नहीं होना बताया गया जिससे सीमांकन स्पष्ट नहीं किया जा सकता था। रेल अधिकारियों द्वारा अपडेट नक्शा लाने की बात कही। अब राजस्व विभाग का नक्शा अपडेट होने में करीब दो माह से अधिक का समय लगना बताया जा रहा है। सीमांकन दूसरी बार स्थगित हुआ है।
रेलवे ने108 रहवासियों को जारी किया है नोटिस
रेलवे फाटक195 के किमी नंबर 638/1 से किमी नंबर 638/21 के बीच अप एवं डाउन टे्रक के मध्य सीमांकन किया जाना है। इसके अंतर्गत रेल लाइन के दोनों ओर निवास कर रहे अप-खंडवा की ओर के 70 एवं डाउन- इटारसी छोर की ओर के 38 रहवासियों के आवासों को रेल भूमि पर अवैध अतिक्रमण बताते हुए अतिक्रमण हटाने के नोटिस जारी किए गए हैं। इनमें से कई रहवासियों के पास रजिस्ट्री मौजूद है, वहीं भूमि राजस्व की होना बतायी जा रही है। इस विवाद को लेकर ही सीमांकन किया जाना है। रेलवे की ओर से एईएन अरविंद कुमार, पीडब्ल्यूआई अनिल शर्मा आदि मौजूद थे। वहीं राजस्व विभाग की ओर से राजस्व निरीक्षक आरएल बटटी, मोहनप्रसाद दुबे, कैलाश यादव, पटवारी सुरेश जोषी, अविनाश भारद्वाज, श्याम पुरते, गोकुलप्रसाद घाटे, उमेद कुमार चौहान, पंकज बछानिया, राजेश वर्मा, विनोद पटवारे, घनश्याम लोखंडे, धर्मेन्द्र कुशवाह, तुलसीराम चौधरी, शिवम गुर्जर, प्रदीप डुडवे आदि मौजूद थे।
इनका कहना
– राजस्व विभाग का नक्शा स्पष्ट नहीं था जिसे अपडेट कराने का कहा गया है। अपडेट नक्शा आने के बाद ही सीमांकन हो सकेगा।
अनिल शर्मा, पीडब्ल्यूआई, खिरकिया

– नक्शे में भिन्नता पायी गई। फिलहाल सीमांकन स्थगित कर दिया गया है। रिकार्ड आने के बाद ही सीमांकन किया जाएगा।
विंकी सिंघमारे, तहसीलदार, खिरकिया

Home / Hoshangabad / रेलवे और राजस्व विभाग में टकराव, जमीन को लेकर हो रहा विवाद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो