scriptविधायक के पत्र को तबज्जों नहीं देते अधिकारी | review meeting : Angered MLA, the class of officer | Patrika News
होशंगाबाद

विधायक के पत्र को तबज्जों नहीं देते अधिकारी

नाराज विधायक ने ली अधिकारियों की क्लास, पत्र में दिए जाने वाले सुझावों पर कार्रवाई न होने पर जताई नाराजगी

होशंगाबादMay 17, 2018 / 12:00 pm

govind chouhan

vidhayak
सोहागपुर. ब्लॉक और विधानसभा के अधिकारी मनमाने ढंग से कार्य करते हैं। मैं पत्र लिखकर निर्माण कार्यों के विधिवत भूमिपूजन व लोकार्पण के सुझाव देता हूं, ताकि आम जनता के बीच लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आयोजनों के माध्यम से पहुंचे। लेकिन मेरे पत्र पर आप ध्यान नहीं देते हो। नाराजगी भरे लहजे में उक्त बात विधायक विजयपाल सिंह ने बुधवार को त्रैमासिक समीक्षा बैठक में स्थानीय अधिकारियों से कही ।
उन्होंने कहा कि एक लाख रुपए से यदि हैंडपंप लगना है और उसका भूमिपूजन किया जा रहा है तो उस तय स्थान या गांव के वरिष्ठजनों, हमारे जनप्रतिनिधियों को विधिवत सूचना देकर भूमिपूजन आयोजनपूर्वक करो ताकि ग्रामवासियों के बीच संदेश जाए कि सरकार उन तक योजनाएं पहुंचा रही है। लेकिन बिना किसी सूचना के भूमिपूजन जैसे कार्यक्रम हो जाते हैं।यह कहीं से कहीं तक उचित नहीं है, जबकि इसके लिए मैं पत्र भी अधिकारियों को लिख चुका हूं और उच्च स्तर पर शिकायत भी की है। विधायक के तेवर देखकर अधिकारी सन्नाटे में बैठे नजर आए। इसके बाद विधायक ने विभागवार ब्लॉक में प्रस्तावित, जारी तथा पूर्ण कार्यों की जानकारी ली तथा समीक्षा की। बैठक में जनपद पंचायत अध्यक्ष मंजू अहिरवार, भाजपा मंडल अध्यक्ष आकाश पटेल सहित एसडीएम ब्रजेश सक्सेना, एसटीआर असिस्टेंट डायरेक्टर आरएस भदौरिया, तहसीलदार भास्कर गाचले, मुख्य नगर पालिका अधिकारी जीएस राजपूत, सीईओ बंदू सूर्यवंशी व अन्य विभाग प्रमुख उपस्थित थे।

Home / Hoshangabad / विधायक के पत्र को तबज्जों नहीं देते अधिकारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो