scriptदुश्मन देश को मुंहतोड़ जबाव देने एमपी के इस शहर में बनेंगे रॉकेट… | rockets built made in Itarsi | Patrika News
होशंगाबाद

दुश्मन देश को मुंहतोड़ जबाव देने एमपी के इस शहर में बनेंगे रॉकेट…

आयुध निर्माणी इटारसी से असेंबल पिनाका रॉकेट भेजा जाएगा आर्मी के लिए

होशंगाबादOct 12, 2017 / 10:09 pm

Manoj Kundoo

rockets built made in Itarsi

rockets built made in Itarsi

इटारसी। आयुध निर्माणी अब आर्मी को पिनाका रॉकेट बनाकर सप्लाई करेगी। इसकी प्रक्रिया पूरी हो गई है। पहले आयुध निर्माणी मात्र प्रोपलेंट बनाने का काम करती थी। रॉकेट को चंद्रपुर अंतिम रूप देने के लिए भेजा जाएगा। असेंबल रॉकेज को चंद्रपुर भेजने तैयारी भी आयुध निर्माणी ने पूरी कर ली है। किसी भी मिसाइल के अंदर जो शक्ति उत्पन्न करता है उसे प्रोपलैंट (बारूद) करते हैं। यह प्रोपलेंट बनाने का काम आयुध निर्माणी इटारसी में होता आ रहा है। अभी तक पिनाका रॉकेट के लिए आयुध निर्माणी में प्रोपलैंट बनाने का काम होता था। यह 2008 से लगातार किया जा रहा है। तैयार प्रोपलेंट को चंद्रपुर फैक्ट्री भेजते थे इसके बाद आगे काम चंद्रपुर में ही होता था।
अब यह भी कर रही निर्माणी
आयुध निर्माणी प्रोपलेंट के अलावा मिसाइल को असेंबल करने का काम भी कर रही है। मतलब जो काम चंद्रपुर फैक्ट्री में होता था वह इटारसी में होगा। अब फैक्ट्री में पूरा राकेट तैयार किया जाएगा।
पास हुआ तो बढ़ेगा काम
आयुध निर्माणी से असेंबल रॉकेट तैयार है और एक दो दिनों में असेंबल रॉकेट इटारसी से चंद्रपुर पहुंच जाएगा। भेजी गई खेप यदि पास हो जाती है तो आयुध निर्माणी को यह काम फिर लगातार मिलेगा जिससे फैक्ट्री में काम बढ़ेगा।
मुखास्त्र लगाने भेजेंगे चंद्रपुर
आयुध निर्माणी इटारसी में बनाया गए पिनाका रॉकेट को चंद्रपुर भेजा जाएगा। चंद्रपुर में रॉकेट के आगे मुखास्त्र (वार हेड) लगाया जाएगा। इसके बाद रॉकेट आर्मी को सप्लाई किया जाएगा।
यह भी बनता है फैक्ट्री में
आकाश बूस्टर और सैस्टनर
नाग बूस्टर मशीन और शिखर।
त्रिशूल बूस्टर और सैस्टनर
पिनाका 1 और 2.
आर जेट -61.
पिचोरा
155 एमएम वीवीयू
हेलीन बूस्टर और सैस्टनर
गन अम्मोनीशन प्रोपेलैंट्स
105 एमएम आइएफजी/ एनसी
130 एमएम आरवीसी
155 एमएम चार्ज -8 और 9
130 एमएम एफवीसी
छोटे हथियारों के प्रोपेलैंट्स
बाल पाउडर 5.56 एमएम, बाल पाउडर 7.62 एमएम, बाल पाउडर 7 एमएम
प्रोपलैंट के साथ ही अब असेंबल रॉकेट बनाने काम भी शुरू होगा अभी प्रयोग चल रहे है जो अंतिम चरणों में है।
बी. पटनायक, एजीएम आ. निर्माणी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो