scriptबहू का स्कूल में दाखिला कराया सास ने, बोली- ड्रेस में भेजूंगी | Sass Admissions done in 12th class of her daughter-in-law | Patrika News
होशंगाबाद

बहू का स्कूल में दाखिला कराया सास ने, बोली- ड्रेस में भेजूंगी

खुद पहुंची थी स्कूल लेकर, प्राचार्य ने की तारीफ, पति करता है मजदूरी

होशंगाबादJul 13, 2018 / 02:19 pm

बृजेश चौकसे

sas bahu

Sass Admissions

होशंगाबाद. जिले में जोर-शोर से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन एक उदाहरण ऐसा भी सामने आया है, जिसमें दलित वर्ग की सास खुद बहू को उसकी आगे की पढ़ाई के लिए स्कूल पहुंची और एडमिशन के लिए आवेदन जमा किया। बहू अब स्कूल डे्रस में घर से रोजाना आकर कक्षा 12वीं की पढ़ाई करेगी। पति और सास के इस कदम को पूरे गांव ही नहीं बल्कि स्कूल प्राचार्य एवं जिला प्रशासन ने भी सराहा है।
पति करता है मजदूरी

12वीं बोर्ड की पढ़ाई करने जा रही बहू वर्षा चौधरी मूलत: सांगाखेड़ा की रहने वाली है। दो वर्ष पहले उसकी शादी पथरौटा के ग्राम नयाखेड़ा के गोविंद चौधरी से हुई थी। गोविंद मजदूरी करता है। शादी के पहले वर्षा ने कक्षा 11वीं उत्तीर्ण की थी, लेकिन ससुराल आने के बाद उसकी पढ़ाई छूट गई थी और वह घर परिवार के काम में व्यस्त हो गई। उसने अपनी सास सब्बोबाई से कहा कि वह आगे की पढ़ाई करना चाहती है, सास और पति दोनों सहर्ष तैयार हो गए।
सास बहू को लेकर पहुंची स्कूल
सास सब्बोबाई खुद बहू वर्षा को लेकर बुधवार दोपहर में जनजाति कार्य विभाग के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पथरौटा पहुंची, लेकिन दोनों की हिम्मत स्कूल के अंदर जाने की नहीं हो रही थी। स्कूल प्राचार्य बीके लवानिया जब स्कूल के बाहर आए तो दोनों को खड़े देखकर पूछा। सास सब्बोबाई बोली, सर ये मेरी पुत्रवधू वर्षा है यह 11वीं पास है, इसका कक्षा 12वीं में एडमिशन कराना है। यह पढऩा चाहती है। प्राचार्य दोनों को स्कूल के अंदर ले गए और आवेदन भरवाकर सास को बधाई दी। प्राचार्य ने कहा कि साड़ी के बजाए स्कूल डे्रस में आना होगा, जिस पर सास ने सहर्ष ही सहमति दे दी। एक-दो दिन में आर्ट विषय में एडमिशन की प्रक्रिया पूरी होते ही बहू वर्षा स्कूल डे्रस में रोजाना पढऩे के लिए स्कूल आएगी।
इनका कहना है
कमजोर वर्गों में भी शिक्षा के प्रति जागरूकता आ रही है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ से एक कदम आगे बढ़कर सास ने अपनी बहू का स्कूल में एडमिशन कराया है। यह एक उत्कृष्ट उदाहरण है।
चंद्रकांता सिंह, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग

Home / Hoshangabad / बहू का स्कूल में दाखिला कराया सास ने, बोली- ड्रेस में भेजूंगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो