scriptयहां बाइक पर निकले एसडीएम रैकी के लिए, लोग देखकर रह गए दंग | SDM conducted raids on Rakshabandhan | Patrika News
होशंगाबाद

यहां बाइक पर निकले एसडीएम रैकी के लिए, लोग देखकर रह गए दंग

– व्यापारियों ने कहा – पहले हो चुकी जांच, फिर दोबारा क्यों?
– एसडीएम का जवाब – मुझे नहीं पता, अब निरंतर होगी जांच

होशंगाबादAug 15, 2019 / 10:32 am

poonam soni

sdm investigation

यहां बाइक पर निकले एसडीएम रैकी के लिए, लोग देखकर रह गए दंग

होशंगाबाद. मिलावटी खानपान की रोकथाम के लिए एसडीएम ने रक्षा बंधन से एक दिन पूर्व बुधवार को छापामार कार्रवाई की। सुबह 4.30 बजे एसडीएम रवीश श्रीवास्तव ने पहले बाइक से रैकी की। इसके बाद छापे मारे। सुबह 9 बजे तक बाजार क्षेत्र की होटल, जूस सेंटर, थोक तेल विक्रेता समेत आठ मिष्ठान केंद्रों और उनके कारखानों पर छापामार कार्रवाई की गई।
दूषित खानपान को नष्ट किया
मौके पर मिले दूषित खानपान को नष्ट कराया गया। इसके बाद सैंपल लेने खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवराज पावक व लीना नायक को फोन करके बुलाया गया। देर शाम तक अधिकारियों ने दुकानों से सैंपल लिए। कार्रवाई में नायब तहसीलदार ललित सोनी, ज्योति ठोके समेत राजस्व अधिकारी कर्मचारी और होमगार्ड जवान शामिल थे।
मिलावटखोरी के खिलाफ चलाएं निरंतर अभियान-सीएम इधर, सीएम कमलनाथ ने वीडियों कॉफ्रेंसिंग से जिलों में मिलावट के विरुद्ध अभियान प्राथमिकता से चलाने के निर्देश दिए।

सड़े अनार, बदबूदार आटा और एक्सपायरी कोल्डड्रिंक मिला
बस स्टैंड के सामने घमंडी लस्सी से सड़ा हुआ करीब ५ किलो अनार मिला। यहां एक्सपायरी डेट की कोल्डड्रिंक्स भी मिली। जिसे नष्ट कराया। जीआरबी होटल से एक घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किया। रात का गुथा हुआ बदबूदार आटा फिंकवाया। महेश मिष्ठान केंद्र से एक घरेलू गैस टंकी और एक्सपायरी हो चुका मिठाई में डालने वाला रंग मिला। एसडीएम ने दुकानदारों को फटकार लगाते हुए दूषित खानपान नष्ट कराया।
इन प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई

: एसडीएम अपने दल के साथ महेश स्वीट्स, डमरूवाला हलवाई, जीआरबी होटल, घमंडी लस्सी, इतवारा बाजार स्थित सेवाराम सदोरमल थोक तेल दुकान, श्रीकेलादेवी होटल, चौकसे होटल, राजस्थान मिष्ठान की दुकान और कारखानों में पहुंचे और जांच की। यहां से नमूने भी लिए गए।
रैकी कर छापा मारा
सुबह 4.30 बजे बाइक से रैकी की। इसके बाद छापा मारा। दुकानों से दूषित फल, गुथा हुआ आटा, एक्सपायरी मिठाई का रंग मिला। जिसे नष्ट कराया गया। गैस सिलेंडर जब्त किए गए।
रवीश श्रीवास्तव, एसडीएम
मिठाई की दुकानों पर होमगार्ड जवान तैनात किए गए थे। जो कर्मचारियों को काम नहीं करने दे रहे थे। दूध व अन्य सामग्री खराब हो सकती थी। एसडीएम से मिलकर समस्या बताई। समाधान होने पर दोपहर 1 बजे दुकानें खोली गईं।
राजकुमार खंडेलवाल, अध्यक्ष व्यापारी महासंघ

Home / Hoshangabad / यहां बाइक पर निकले एसडीएम रैकी के लिए, लोग देखकर रह गए दंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो