scriptये क्या, एसडीएम और तहसीलदार के साथ यह बड़े अफसर परीक्षा में हुए फेल | senior officer with SDM and Tehsildar failed in the examination | Patrika News
होशंगाबाद

ये क्या, एसडीएम और तहसीलदार के साथ यह बड़े अफसर परीक्षा में हुए फेल

एसडीएम और तहसीलदार सहित संभाग के 26 अफसर हुए परीक्षा में फेल

होशंगाबादSep 13, 2018 / 12:06 pm

sandeep nayak

senior officer with SDM and Tehsildar failed in the examination

ये क्या, एसडीएम और तहसीलदार के साथ यह बड़े अफसर परीक्षा में हुए फेल

होशंगाबाद। नर्मदापुरम संभाग के एडीएम से लेकर तहसीलदार तक 26 अफसर चुनाव आयोग की परीक्षा में फेल हो गए। अब इनको फिर से पढ़कर परीक्षा देने की तैयारी कराई जा रही है। कलेक्टर प्रियंका दास ने अनुत्तीर्ण हुए सभी अफसरों को अच्छे से तैयारी करने के निर्देश दिए हैं ताकि दोबारा फेल न हो जाएं। ज्ञात रहे कि चुनाव आयोग ने प्रदेश भर के अफसरों की परीक्षा ली थी, जिसमें होशंगाबाद, हरदा और बैतूल के अधिकारी भी शामिल हुए थे। इनमें संभाग के बीस अधिकारी फेल हो गए। चुनाव आयोग ने इनकी विधानसभा चुनाव को लेकर परीक्षा ली थी। इनमें तीनों जिले के करीब 2६ आरओ व एआरओ पास नहीं हो पाए। इनमें नौ होशंगाबाद, 13 बैतूल और चार हरदा के अधिकारी हैं। अब इन्हें एक और मौका दिया जा रहा है।
ये अधिकारी हुए हैं अनुत्तीर्ण

इनमें नौ होशंगाबाद, 13 बैतूल और चार हरदा के अधिकारी हैं। अब इन्हें एक और मौका दिया जा रहा है।
– होशंगाबाद – एसडीएम (आरओ) मदन सिंह रघुवंशी, तहसीलदार (एआरओ) संजीव सक्सेना, दिनेश सांवले, शैलेंद्र बड़ोनिया, नायब तहसीलदार रितु भार्गव, एसडीएम (आरओ) ब्रजेश, तहसीलदार (एआरओ) राजीव कहार, नायब तहसीलदार (एआरओ) वीएस रघुवंशी, तहसीलदार (एआरओ) संतोष विठौले।
: बैतूल – नायब तहसीलदार एंटोनिया एक्का, अनिता पटेल, संजय वारस्कर, एसडीएम राजेश शाह, राकेश सिंह मरकाम, डिप्टी डीओ एसडी कुमार, एसडीएम एसके भंदन, तहसीलदार जेड ए खान, राकेश कुमार शुक्ला, किशोर कालभोर, तहसीलदार सुधीर जैन, वैधनाथ वासनिक, एसडीएम सीएल छाना।
– हरदा – एसडीएम विष्णु प्रसाद यादव, नायब तहसीलदार विंकी सिंघमा, ज्वाइंट कलेक्टर जेपी सैयाम, तहसीलदार धर्मेंद्र चौकसे।
अब करा रहे हैं तैयारी, ताकि दोबारा न हो असफल
होशंगाबाद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका दास का कहना है कि जिले के जो अधिकारी आयोग की परीक्षा में क्वालिफाइड नहीं हो सके हैं, उन्हें अच्छे से स्टेडी कर दोबारा परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों (आरओ, एआरओ) को दिशा निर्देश दिए गए हैं।

Home / Hoshangabad / ये क्या, एसडीएम और तहसीलदार के साथ यह बड़े अफसर परीक्षा में हुए फेल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो