scriptश्रेयांशी मेडिकल पुलिस लाइन ने प्रथम और गाजी क्लब ने जीता द्वितीय पुरस्कार | Shreyanshi Medical Police Line won first prize and Ghazi Club won seco | Patrika News
होशंगाबाद

श्रेयांशी मेडिकल पुलिस लाइन ने प्रथम और गाजी क्लब ने जीता द्वितीय पुरस्कार

कुसुम कॉलेज प्रांगण पर जारी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में श्रेयांशी मेडिकल पुलिस लाइन ने 40 रनों से, गाजी क्लब को हराकर पहला इनाम प्राप्त किया।

होशंगाबादJan 18, 2022 / 12:53 pm

rajendra parihar

श्रेयांशी मेडिकल पुलिस लाइन ने प्रथम और गाजी क्लब ने जीता द्वितीय पुरस्कार

श्रेयांशी मेडिकल पुलिस लाइन ने प्रथम और गाजी क्लब ने जीता द्वितीय पुरस्कार

सिवनी मालवा। कुसुम कॉलेज प्रांगण पर जारी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में श्रेयांशी मेडिकल पुलिस लाइन ने 40 रनों से, गाजी क्लब को हराकर पहला इनाम प्राप्त किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयांशी मेडिकल पुलिस लाइन की टीम ने 8 ओवर में 92 रन बनाए। गाजी क्लब रनों का पीछा करते हुए महज 52 रन पर ऑल आउट हो गई। विधायक प्रेम शंकर वर्मा ने युवा खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को खेलों के माध्यम से स्वस्थ और क्षमतावान बनाया जा सकता है। प्रतियोगिता में विजेता टीम को ट्रॉफी और पुरस्कार की राशि विधायक प्रेमशंकर वर्मा के द्वारा प्रदान की गई। प्रथम इनाम भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र साध के द्वारा प्रियांशी मेडिकल पुलिस लाइन को, दूसरा इनाम विशाल पटेल द्वारा गाजी क्लब को, तीसरा इनाम अमित रघुवंशी रघुराज होटल द्वारा फतेह क्लब को, चौथा पुरुस्कार शुभम दुबे द्वारा कंगारू क्लब को दिया गया। मैन ऑफ द सीरीज के रूप में साइकिल सतीश पटेल और नीरज रघुवंशी के द्वारा प्रदान की गई। वहीं अन्य सात्वना पुरुस्कार भी दिए खिलाडिय़ों को दिए गए। आयोजक समिति में सुभाष लोवंशी जूली कैथवास, अमित रघुवंशी, प्रदीप सोलंकी, मनीष घावरी, अमन रघुवंशी, मोनू यदुवंशी और कार्यकारिणी समिति में सुनील कलोसिया, शैलेंद्र यादव, वीरेंद्र रघुवंशी, ज्ञानेश्वर जाट, अभिनव जयसवाल और संजय कैथवास की प्रमुख भूमिका रही।
अनहद साहित्यिक सांस्कृतिक लोककला मंच का नागरिक वाद विवाद कार्यक्रम संपन्न
पिपरिया- अनहद साहित्यिक सांस्कृतिक लोककला मंच का नागरिक वाद विवाद कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में वाद विवाद का विषय था
राष्ट्रनिर्माण में धर्म सार्वभौमिक विकास का आधार है। जिसमें नेहा बग्गा प्रदेश प्रवक्ता भाजपा भोपाल,बीके पटेल पूर्व डीईओ, कैलाश शास्त्री मानस भागवत प्रवाचक पिपरिया ने अपने संगत पूर्ण तथ्यों तर्को के साथ विषय को पक्ष में सटीक प्रामाणिकता से प्रस्तुत किया। वहीं केदार सिरोही प्रदेश अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ कांग्रेस हरदा, गीता ठाकुर अधिवक्ता बाड़ी, राजेन्द्र पांडे मानस भागवत प्रवाचक सांडिया ने विषय को विपक्ष में सटीक ढंग से प्रतिपादन कर विषय का मंथन किया। कार्यक्रम के अतिथि हरिशंकर जायसवाल पूर्व विधायक,गोपाल गागुंडा अध्यक्ष नगर व्यापारी संघ एवं कार्यक्रम अध्यक्ष फहीम अब्दुल्ला सदस्य अनहद ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए ऐसे आयोजनों की निरंतरता पर बल दिया। कार्यक्रम संचालक श्रीकृष्ण शर्मा एवं आभार व्यक्त सचिन शर्मा ने किया।

Home / Hoshangabad / श्रेयांशी मेडिकल पुलिस लाइन ने प्रथम और गाजी क्लब ने जीता द्वितीय पुरस्कार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो