scriptटीकाकरण कार्य में लापरवाही करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई | Strict action will be taken against the negligent | Patrika News
होशंगाबाद

टीकाकरण कार्य में लापरवाही करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

कलेक्टर ने वीडियो कांफ्रेंङ्क्षसग के जरिए टीकाकरण कार्य की समीक्षा कर दिए निर्देश

होशंगाबादSep 26, 2021 / 09:42 pm

Manoj Kundoo

Patrika Logo

पत्रिका लोगो

होशंगाबाद। कोरोना संक्रमण से संपूर्ण सुरक्षा के लिए नागरिकों का शत प्रतिशत टीकाकरण सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। सभी पात्र व्यक्तियों तथा गर्भवती व धात्री महिलाओं के प्रथम डोज के वैक्सीनेशन कार्य में गति लाई जाए। टीकाकरण कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें। यह निर्देश कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, समस्त एसडीएम व बीएमओ को दिए हैं।
कलेक्टर ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ब्लॉकवार टीकाकरण कार्य की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर ने सभी ब्लॉकों व निकायों में गर्भवती एवं धात्री महिलाओं की सूची के अनुसार उन्हें प्रेरित कर टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि पहले डोज के टीकाकरण में शत प्रतिशत हुई सभी ग्राम पंचायत व निकाय शासन से निर्धारित प्रारूप में जानकारी शीघ्र जिला स्तर पर भेजें। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. प्रदीप मोजेस, जिला टीकाकरण अधिकारी, समस्त एसडीएम, जनपद सीईओ, सीएमओ, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर शामिल थे।
टीकाकरण कार्य में लापरवाही करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
कलेक्टर ने वीडियो कांफ्रेंङ्क्षसग के जरिए टीकाकरण कार्य की समीक्षा कर दिए निर्देश
होशंगाबाद। कोरोना संक्रमण से संपूर्ण सुरक्षा के लिए नागरिकों का शत प्रतिशत टीकाकरण सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। सभी पात्र व्यक्तियों तथा गर्भवती व धात्री महिलाओं के प्रथम डोज के वैक्सीनेशन कार्य में गति लाई जाए। टीकाकरण कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें। यह निर्देश कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, समस्त एसडीएम व बीएमओ को दिए हैं।
कलेक्टर ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ब्लॉकवार टीकाकरण कार्य की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर ने सभी ब्लॉकों व निकायों में गर्भवती एवं धात्री महिलाओं की सूची के अनुसार उन्हें प्रेरित कर टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि पहले डोज के टीकाकरण में शत प्रतिशत हुई सभी ग्राम पंचायत व निकाय शासन से निर्धारित प्रारूप में जानकारी शीघ्र जिला स्तर पर भेजें। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. प्रदीप मोजेस, जिला टीकाकरण अधिकारी, समस्त एसडीएम, जनपद सीईओ, सीएमओ, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर शामिल थे।

Home / Hoshangabad / टीकाकरण कार्य में लापरवाही करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो