scriptये हैं तांत्रिकों के सबसे बड़े गुरु, देशभर में हैं मात्र दो मंदिर, दूसरा मंंदिर है प्रदेश में | tantrik baba tampil in india | Patrika News
होशंगाबाद

ये हैं तांत्रिकों के सबसे बड़े गुरु, देशभर में हैं मात्र दो मंदिर, दूसरा मंंदिर है प्रदेश में

प्रदेश में इस जगह पर है देश के सबसे बड़े तांत्रिक गुरु का मंदिर, जुटते हैं लोग

होशंगाबादSep 19, 2018 / 03:30 pm

sandeep nayak

tantrik baba tampil in india

ये हैं तांत्रिकों के सबसे बड़े गुरु, देशभर में हैं मात्र दो मंदिर, दूसरा मंंदिर है प्रदेश में

सेमरी हरचंद। हर कोई अपने काम के पूरा करने के लिए तांत्रिक क्रियाओं का सहारा लेता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन कि इन देशभर के तांत्रिकों के भी सबसे बड़े गुरु हैं। ये गुरु हैं अजयपाल बाबा। बताया जाता है कि देशभर में इनके दो ही मंदिर हैं। जहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। विशेषकर मंगलवार और शनिवार को यहां बड़ी संख्या में दर्शनार्थी पहुंचते हैं।
प्रदेश के सेमरी में है दूसरा मंदिर
तांत्रिकों के सबसे बड़े अजयपाल बाबा के देशभर में दो मंदिर हैं। पहला मंदिर अजमेर में और दूसरा मंदिर मध्यप्रदेश के सेमरी हरचंद में है। यह मंदिर सेमरी हरचंद से २ किमी दूर मेन रोड पर स्थित है।
दो दिन विशेष पूजा
ैवैसे तो यहां पर प्रतिदिन लोगों का आना जाना लगा रहता है। लेकिन सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शनिवार को यहां पर विशेष रूप से पूजा अर्चना की जाती है। इसके लिए नगर सहित आसपास से ही लोग पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचते हैं।
प्राचीन मूर्ति
इस मंदिर में रखी अजयपाल बाबा की मूर्ति काफी प्राचीन है। बताया जाता है कि लोग लंबे समय से इसे यहीं पर देख रहे है। इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है कि इसकी स्थापना कब और किसने की थी। इसलिए माना जाता है कि यह लंबे समय से यहां पर है।
तांत्रिकों के लिए खास होती है दीपावली का रात
दीपावली की रात तो वैसे हर किसी के लिए खास होती है। क्योंकि इस दिन पूरी रात दीपों की रोशनी से सजी रहती है। लेकिन यह रात तांत्रिकों के लिए बेहद खास होती है। बताया जाता है कि तांत्रिक इस रात तंत्र क्रियाओं की साधना करते हैं। और इस काम के लिए वह सालभर तक इंतजार भी करते हैं। कई लोग तो इस रात में विशेष अनुष्ठान भी करते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो