scriptनर्मदा पार से हो रही सागौन की तस्करी, नाव से ला रहे थे 8 नग सागौन जब्त | Teak smuggled from across Narmada, 8 pieces of teak seized by boat | Patrika News
होशंगाबाद

नर्मदा पार से हो रही सागौन की तस्करी, नाव से ला रहे थे 8 नग सागौन जब्त

बुधनी के जंगल में हो रही अवैध कटाई, ला रहे होशंगाबाद

होशंगाबादNov 25, 2021 / 12:42 pm

devendra awadhiya

नर्मदा पार से हो रही सागौन की तस्करी, नाव से ला रहे थे 8 नग सागौन जब्त

नर्मदा पार से हो रही सागौन की तस्करी, नाव से ला रहे थे 8 नग सागौन जब्त

होशंगाबाद. नर्मदा नदी के पल्लेपार एरिया बरंडुआ, बुधनी-मिडघाट आदि जगहों से जंगल से सागौन की कटाई जोरों पर चल रही। बीती देर रात में वन अमले ने घेराबंदी कर बरंडुआ तट से नाव समेत 8 नग बेशकीमती सागौन की गोला लकड़ी जब्त की है। आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर लकडिय़ां फेंककर नाव समेत भागने में सफल हो गए। मौके से सागौन को जब्त कर अज्ञात आरोपियों पर प्रकरण दर्ज किया गया है। सागौन की तस्करी सीहोर जिले के बुदनी के जगंलों से नाव के जरिए नर्मदा पार से लगातार हो रही है।

वन विभाग के उडऩदस्ते ने की कार्रवाई
बीती देर रात उडऩदस्ते की टीम ने बरंडुआ में नर्मदा नदी के समीप की घेराबंदी कर नाव से सागौन की तस्करी का मामला पकड़ा है, लेकिन इसमें आरोपी भागने में सफल हो गए, अमला सिर्फ सागौन के आठ नग गोला लकडिय़ों को ही बरामद कर पाया। उडऩदस्ता प्रभारी डिप्टी रेजंर हरगोविंद मिश्रा और उनकी टीम ने बीती रात करीब 12 बजे बरंडुआ के समीप नर्मदा नदी के किनारे से मुखबिर की सूचना पर 8 नग सागौन गोला लकड़ी जब्त की। यह कार्रवाई सीसीएफ व डीएफओ के निर्देश पर हुई।
टीम को आता देख सागौन तस्करों ने सागौन की भारी भरकम 8 नग गोला लकड़ी मौके पर ही फेंककर भाग गये। जब्त सागौन 0.372 घनमीटर बताई गई है। अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध पीओआर क्रमांक 13667/65 जारी किया गया है। जब्त लकडी की कीमत 12,875 रूपये है।

नाव से हो रही सागौन की तस्करी
इन दिनों बुधनी के जंगल से सागौन की अवैध कटाई एवं नाव के जरिए नर्मदा नदी पार कर होशंगाबाद लाकर बेची जा रही है। दोनों क्षेत्र नर्मदा से सीधे जुड़े हुए हैं, इसलिए सड़क के रास्ते की जगह तस्कर नर्मदा के पानी वाला रास्ता नाव से सागौन का अवैध परिवहन कर जंगल साफ कर रहे हैं। एसडीओ शिवकुमार अवस्थी ने बताया कि उक्त कार्रवाई में भी जब्त सागौन बुधनी के जंगल से लाई जा रही थी। नाव की तलाश की जा रही है। अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध वन अपराध दर्ज किया गया है।

खेतों से मोटरें हो रही चोरी, किसानों को सिंचाई में दिक्कतें
होशंगाबाद. जिले में रबी फसलों का सीजन चल रहा है। इस समय किसान बोवनी के साथ ही फसलों की सिंचाई के लिए मोटरें लगा रहे, लेकिन अज्ञात लोग मोटर और केबल स्टार्टर चुराकर ले जा रहे। चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। ग्राम मड़ावन में गोविंद पुरी गोस्वामी के खेत के कुए से अज्ञात व्यक्ति टेक्समो कंपनी की मोटर चुरा ले गए। इसकी कीमत 25 हजार रुपए थी। फरियादी की रिपोर्ट पर बाबई थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर चोरी का केस दर्ज किया है। किसानों ने बताया कि मोटर व केबल चोरी की घटनाएं रात में ज्यादा हो रही।

रास्ता रोककर अड़ीबाजी कर की मारपीट
होशंगाबाद. बीती रात में मालाखेड़ी चक्कर रोड पर विष्णु कुमार राजपूत निवासी कैंपियन स्कूल के पास का रास्ता रोककर चार युवकों ने अड़ीबाजी कर पैसों की मांग की। पैसे नहीं देने पर मारपीट करते हुए बेलेरो गाड़ी में भी तोडफ़ोड़ कर दी। पुलिस ने चारों आरोपियों पर केस दर्ज किया है। आरोपी फरार चल रहे। देहात थाना ने बताया कि चक्कर रोड मालाखेड़ी पर विष्णु पिता जगदीश राजपूत (29) निवासी चैंपियन स्कूल के पास का रास्ता रोककर आकाश जायसवाल, शेखर पासी, सोनू, अमित विश्वकर्मा सभी निवासी होशंगाबाद ने गाली-गलौच कर अड़ीबाजी करते हुए पैसे मांगे और मारपीट कर दी। फरियादी की गाड़ी में भी तोडफ़ोड़ कर भाग गए। फरियादी विष्णु कुमार राजपूत की रिपोर्ट पर उक्त आरोपियों के खिलाफ धारा 341, 327, 294, 323, 427, 506, 34 आईपीसी का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

महिला से मारपीट पर केस दर्ज
इधर, मालाखेड़ी के पासी मोहल्ला में ममता पति महेश वर्मा की लड़की मेघा के साथ मोहल्ले के ही राजा पासी, मीरा पासी ने मिलकर हाथ-मुक्कों से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। फरियादिया की रिपोर्ट पर उक्त दोनों आरोपियों पर पुलिस ने मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है।

Home / Hoshangabad / नर्मदा पार से हो रही सागौन की तस्करी, नाव से ला रहे थे 8 नग सागौन जब्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो