scriptToday Weather आखिर चना की फसल पर क्यों मंडरा रहा है खतरा, ध्यान से पढ़ें | today weather in madhya pradesh | Patrika News
होशंगाबाद

Today Weather आखिर चना की फसल पर क्यों मंडरा रहा है खतरा, ध्यान से पढ़ें

गेहूं की बोवनी करने वाले किसानों के लिए होगा फायदा

होशंगाबादJan 25, 2022 / 12:39 am

sandeep nayak

Teak harvesting happening in Nauradehi Sanctuary and Singrampur range

Teak harvesting happening in Nauradehi Sanctuary and Singrampur range

होशंगाबाद। यदि आपने इस साल चने की फसल बोई हुई है तो आपकी फसल खतरे में हो सकती है। जी हां, असर जिले में इन दिनों तापमान तेजी से गिर रहा है। जिस कारण चने की फसल में इल्ली लगने की आशंका होने लगी है। ऐेसे में कृषि विभाग ने भी किसानों के लिए सतर्क रहने की बात किसानों से कही है। लगातार ठंडी बढऩे से गेहूं की फसल को जबरदस्त फायदा हो रहा है। जबकि मौसम में नमी से चने की फसल में इल्लियों का प्रकोप होने की आशंका है। कृषि उपसंचालक जेआर हेड़ाऊ ने कहा कि लगातार ठंड से गेहूं को फायदा है, चने को नुकसान होने की आशंका है। हालांकि अभी किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। किसानों को इल्ली नजर आने पर दवाइयों का उपयोग करना चाहिए।

पचमढ़ी का पारा तेजी से नीचे आया
आसमान साफ होने और हवा चलने से होशंगाबाद और पचमढ़ी का पारा तेजी से नीचे आ गया है। इससे ठिठुरन बढ़ गई है। सोमवार को होशंगाबाद का तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि रविवार को 15.6 डिग्री था। इधर पचमढ़ी के तापमान में पिछले 24 घंटे में 5.3 डिग्री नीचे आ गया है। मौसम वैज्ञानिक वीरेंद्र यादव ने बताया कि आसमान साफ होने और उत्तरी हवाओं के चलने से तापमान में तेजी से गिरावट आ रही है। उन्होंने बताया कि अभी कुछ दिन ठंड का इसी तरह प्रभाव रहेगा। किसानों को इल्ली नजर आने पर दवाइयों का उपयोग करना चाहिए।
दो दिनों में ऐसा रहा तापमान मीटर…
न्यूनतम तापमान – 24 जनवरी
होशंगाबाद-13.2
पचमढ़ी-07.2
बैतूल-08.8

23 जनवरी – न्यूनतम तापमान
होशंगाबाद-15.6
पचमढ़ी-12.5
बैतूल-13.0

Home / Hoshangabad / Today Weather आखिर चना की फसल पर क्यों मंडरा रहा है खतरा, ध्यान से पढ़ें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो