scriptजब ट्रेन आने के ठीक पहले ट्रेक पर गिरा पेड़, ऐसे टला बड़ा हादसा | Trees fell on OHE line, five trains stopped at other stations | Patrika News
होशंगाबाद

जब ट्रेन आने के ठीक पहले ट्रेक पर गिरा पेड़, ऐसे टला बड़ा हादसा

चाबीमैन की सतर्कता से टली बड़ी दुर्घटना, चौका-मिडघाट के बीच टली बड़ी दुर्घटना

होशंगाबादAug 19, 2019 / 12:01 pm

sandeep nayak

Trees fell on OHE line, five trains stopped at other stations

जब ट्रेन आने के ठीक पहले ट्रेक पर गिरा पेड़, ऐसा टला बड़ा हादसा

होशंगाबाद। चाबीमैन के एक फोनकॉल ने ट्रेन में सवार हजारों यात्रियों की जान बचा ली। घटना रविवार सुबह ९ बजे इटारसी-भोपाल सेक्शन में चौका-मिडघाट की है। डाउन मेन लाइन के पास रविवार सुबह 9 बजे एक पेड़ ओएचई लाइन पर गिर गया। घटना के बाद पेड़ काट रहे लोग भाग गए। ड्यूटी कर रहे चाबीमैन ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी जिससे इटारसी से आ रही ट्रेनों को पिछले स्टेशनों पर रूकवाया गया। नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। चाबीमैन की सतर्कता से टले हादसे के बाद रेलकर्मी को अब डीआरएम द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इधर पेड़ काटने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आरपीएफ होशंगाबाद ने प्रकरण दर्ज किया है।
इस जगह गिरा था पेड़
चौका मिडघाट स्टेशनों के बीच किमी नंबर 777/44-46 पर पेड़ गिरा था। ड्यूटी कर रहे चाबीमैन लॉरेंस पिता सुरेश कुमार ने टूटी लाइन देखकर तत्काल मिडघाट स्टेशन प्रबंधक, पीडब्ल्यूआई और कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची टॉवर वेगन ने टूटी ओएचई लाइन को ठीक कर सुबह 10 बजे ट्रेक को चालू किया।
कहां-कहां रुकीं ट्रेनें
घटना के बाद इटारसी से सुबह सवा सात बजे निकली झेलम एक्सप्रेस को मिडघाट-बुदनी के बीच रोका गया। होशंगाबाद स्टेशन पर पंजाबमेल को खड़ा किया गया। वहीं पवारखेड़ा स्टेशन पर 16787 वैष्णोदेवी-कटरा एक्सप्रेस, 16093 चेन्नई-लखनऊ एक्प्रेस और इटारसी में अमरकंटक एक्सप्रेस को रोका गया। सुबह 10 बजे ट्रेक चालू होने के बाद सुबह सबसे पहले झेलम एक्सप्रेस को चलाया गया। उक्त सभी ट्रेनें करीब 2 घंटे तक रुकी रहीं।
इनका कहना है
सुबह किसी अज्ञात व्यक्ति ने पेड़ काटकर ओएचई लाइन पर गिराया था। चाबीमैन की सतर्कता से बड़ी दुर्घटना टल गई। चाबीमैन को उसके उत्कृष्ट कार्य के लिए डीआरएम द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
आईए सिद्दकी, जनसपंर्क अधिकारी भोपाल मंडल
जिस व्यक्ति ने पेड़ काटकर गिराया है उसकी तलाश की जा रही है। अभी अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
धर्मेंद ङ्क्षसह राजपूत, चौकी प्रभारी आरपीएफ होशंगाबाद

Home / Hoshangabad / जब ट्रेन आने के ठीक पहले ट्रेक पर गिरा पेड़, ऐसे टला बड़ा हादसा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो