scriptचार हजार से ज्यादा श्रमिकों के कार्ड रद्द होने से पीडि़तों को नहीं मिल रही मदद | Victims are not getting help due to cancellation of cards of more than | Patrika News
होशंगाबाद

चार हजार से ज्यादा श्रमिकों के कार्ड रद्द होने से पीडि़तों को नहीं मिल रही मदद

विधायक से पूर्व पार्षद ने समस्या का निराकरण कराने की मांग की

होशंगाबादJun 20, 2020 / 08:52 pm

Manoj Kundoo

Patrika Logo

पत्रिका लोगो

इटारसी
नगरपालिका में दर्ज ५ हजार ५०० श्रमिकों में से ४ हजार ४०० मजदूरों को अपात्र बताकर उनके श्रमिक पंजीयन रद्द कर दिया गया है। जिसके कारण अब पीडि़त परिवारों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। नपा के पूर्व पार्षद राकेश जाधव ने मामले में विधायक डा. सीतासरन शर्मा ने इस समस्या का समाधान करने की मांग की है।
ज्ञात रहे कि इन सभी मजदूरों का वर्ष २०१६ में श्रमिक पंजीयन किया गया था। पूर्व पार्षद राकेश जाधव ने बताया कि कांगे्रस सरकार ने इन गरीब परिवारों को जनहितैषी योजना से बाहर किया है। पंजीयन रद्द होने की वजह से गरीब परिवारों को बेटी की शादी में विवाह सहायता 51 हजार रुपए, मृत्यु सहायता 1 लाख रुपए, प्रसूति सहायता 16 हजार रुपए का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
इस तरह के बन रहे हालात…
मामला ०१ : बालाजी मंदिर के पास रहने वाले चंपालाल मेहरा रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं। १४ जून को बेटी की शादी थी। नपा का चक्कर काटने के बाद पता चला उनका पंजीयन रद्द हो गया है। बेटी की शादी में कोई सहायता नहीं मिली। नपा के पूर्व पार्षद ने आर्थिक मदद दी।
मामला ०2 : बंगलिया में रहने वाले अशोक कुमार का निधन जून के पहले सप्ताह में हो गया। श्रमिक कार्ड लेकर नपा का चक्कर लगाते रहे लेकिन आर्थिक सहायता नहीं मिली। बताया गया कि उनका श्रमिक कार्ड रद्द कर दिया गया है।
चार हजार से ज्यादा श्रमिकों के कार्ड रद्द होने से पीडि़तों को नहीं मिल रही मदद
-विधायक से पूर्व पार्षद ने समस्या का निराकरण कराने की मांग की
पत्रिका न्यूज नेटवर्क. इटारसी
नगरपालिका में दर्ज ५ हजार ५०० श्रमिकों में से ४ हजार ४०० मजदूरों को अपात्र बताकर उनके श्रमिक पंजीयन रद्द कर दिया गया है। जिसके कारण अब पीडि़त परिवारों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। नपा के पूर्व पार्षद राकेश जाधव ने मामले में विधायक डा. सीतासरन शर्मा ने इस समस्या का समाधान करने की मांग की है।
ज्ञात रहे कि इन सभी मजदूरों का वर्ष २०१६ में श्रमिक पंजीयन किया गया था। पूर्व पार्षद राकेश जाधव ने बताया कि कांगे्रस सरकार ने इन गरीब परिवारों को जनहितैषी योजना से बाहर किया है। पंजीयन रद्द होने की वजह से गरीब परिवारों को बेटी की शादी में विवाह सहायता 51 हजार रुपए, मृत्यु सहायता 1 लाख रुपए, प्रसूति सहायता 16 हजार रुपए का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
इस तरह के बन रहे हालात…
मामला ०१ : बालाजी मंदिर के पास रहने वाले चंपालाल मेहरा रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं। १४ जून को बेटी की शादी थी। नपा का चक्कर काटने के बाद पता चला उनका पंजीयन रद्द हो गया है। बेटी की शादी में कोई सहायता नहीं मिली। नपा के पूर्व पार्षद ने आर्थिक मदद दी।
मामला ०2 : बंगलिया में रहने वाले अशोक कुमार का निधन जून के पहले सप्ताह में हो गया। श्रमिक कार्ड लेकर नपा का चक्कर लगाते रहे लेकिन आर्थिक सहायता नहीं मिली। बताया गया कि उनका श्रमिक कार्ड रद्द कर दिया गया है।

Home / Hoshangabad / चार हजार से ज्यादा श्रमिकों के कार्ड रद्द होने से पीडि़तों को नहीं मिल रही मदद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो