scriptशृंगार प्रसाधन सामग्री की आड़ में करती थी तस्करी | Was smuggled under cover of Make-Up Cosmetics | Patrika News
झालावाड़

शृंगार प्रसाधन सामग्री की आड़ में करती थी तस्करी

मनोहरथाना. बीनागंज मार्ग पर पकड़ी गई महिला से पुलिस ने 12 लाख रुपए नकद, 5 ग्राम स्मैक, 200 ग्राम स्मैक बनाने का केमिकल (टांका) एवं महिला शृंगार प्रसाधन के सामान बरामद किए हैं। महिला को मुकदमा दर्ज गिरफ्तार कर लिया है।  यह महिला तस्कर महिला शृंगार प्रसाधन बेचने की आड़ में अफीम, स्मैक आदि मादक […]

झालावाड़Feb 08, 2017 / 09:40 pm

shailendra tiwari

मनोहरथाना. बीनागंज मार्ग पर पकड़ी गई महिला से पुलिस ने 12 लाख रुपए नकद, 5 ग्राम स्मैक, 200 ग्राम स्मैक बनाने का केमिकल (टांका) एवं महिला शृंगार प्रसाधन के सामान बरामद किए हैं। महिला को मुकदमा दर्ज गिरफ्तार कर लिया है। 
यह महिला तस्कर महिला शृंगार प्रसाधन बेचने की आड़ में अफीम, स्मैक आदि मादक पदार्थों की तस्करी मध्यप्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र में करती है। 

थानाप्रभारी (द्धितीय) रामनारायण लोधा ने बताया कि अकलेरा निवासी विद्या उर्फ बादामबाई पत्नी उद्यम सिंह ने बताया कि वह 12 लाख रुपए मुआ-खौ निवासी नानूराम तंवर से लेकर आई थी। कभी कहती है, कि उसने प्लाट बेचा था। उसकी राशि है। बार-बार बयान बदलने से फिलहाल स्पष्ट नही है कि वह 12 लाख रुपए कहां से लाई।
 पुलिस ने विद्या उर्फ बादामबाई के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले की जांच जावर एसएचओ रामस्वरुप मीणा को सौंपी गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो