scriptस्वीमिंग पूल में वटरफ्लाई और बेकस्ट्रोक का दिखाया हुनर | Patrika News
होशंगाबाद

स्वीमिंग पूल में वटरफ्लाई और बेकस्ट्रोक का दिखाया हुनर

बुधवाडा स्थित डाल्फिन स्पोर्टस ऐकेडमी में आयोजित की गई प्रतियोगिता

होशंगाबादMay 25, 2022 / 12:23 pm

rajendra parihar

स्वीमिंग पूल में वटरफ्लाई और बेकस्ट्रोक का दिखाया हुनर

स्वीमिंग पूल में वटरफ्लाई और बेकस्ट्रोक का दिखाया हुनर

बुधवाडा स्थित डाल्फिन स्पोर्टस ऐकेडमी में आयोजित की गई प्रतियोगिता
इन खिलाडिय़ों का हुआ चयन
स्पर्धा के दौरान बालक/पुरूष वर्ग में आयुष यादव, हार्दिक राव, यशवर्धन देषशमुख, पवित्र गौर, शिवम रैकवार, लक्की सिलावट, हर्षवर्धन देशमुख, सत्यम रैकवार, सिद्धार्थ सहारे, सचिन मेहर, अमन भारके, सरगम भारके, धीरज मांझी, आदित्य पवार प्रथम रहे। बालिका /महिला वर्ग में दिशानी ठाकुर, कविता कुशवाहा, दीक्षा सिलावट, भारती केवट प्रथम रही। जिसमें निर्णायक के रूम में विशाल पथौरिया, स्वप्निल चैरसिया, आदित्य सोनी, पवन मांझाी, हीरा सिलावट, साधना रैकवार , प्रवीण मीना, रविशंकर मिश्रा, ध्रुव एवं सुमित बरमिया, तथा व्यवस्थापक मारतंड देशमुख, अमरजीत राव, तथा सतीश मेहरा, उपस्थित रहे।
सालों से निशुल्क दे रहे तैराकी का प्रशिक्षण
सेठानी घाट पर नर्मदा की लहरों में तैराकी सीखने वाले बच्चों की भीड़ लग रही है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों से लोग अपने बच्चों को तैराकी का प्रशिक्षण दिलाने यहां लेकर आते हैं। लगभग 100 से भी ज्यादा बच्चों को तैराकी का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है।
जिला तैराकी संघ,जिला ट्रायथलान संघ,खेल युवा कल्याण विभाग एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 23 अप्रेल से निशुल्क तैराकी प्रशिक्षण शिविर लगाया गया है। सुबह 6 से 8 तक तैराकी की बारीकियों के साथ ही कसरत का अभ्यास भी कराया जाता है। वहीं जन सहयोग से प्रतिदिन चने,दूध, केला,बिस्किट एवं अन्य पौष्टिक आहार बच्चों को दिया जा रहा है। यह शिविर विगत 25 वर्ष से संचालित हो रहा है। शिविर के माध्यम से बच्चों को दो माह तक निशुल्क तैराकी सिखाई जाती है। शिविर उमाशंकर व्यास राष्ट्रीय तैराक एवं अंतराष्ट्रीय तकनीकी ऑफिसर के मार्गदर्शन में संचालित हो रहा है । शिविर में योगेश परसाई,कमल चौधरी, मुकुल गुप्ता, मनोहर साठे,लकी सिलावट के द्वारा सहयोग दिया जा रहा है।

Home / Hoshangabad / स्वीमिंग पूल में वटरफ्लाई और बेकस्ट्रोक का दिखाया हुनर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो