scriptजाने माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बदला कौन सा नियम? | What is the rule of the Secondary Education Board? | Patrika News
होशंगाबाद

जाने माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बदला कौन सा नियम?

माध्यमिक शिक्षा मंडल में सत्र 2018-19 में 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को हर विषय का प्रेक्टिकल देना होगा।कक्षा 10वीं में सिर्फ विज्ञान विषय की प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित की जाती थीं।

होशंगाबादSep 09, 2018 / 12:51 pm

rajendra parihar

mp-board-supplementary-exam-date

परीक्षा कार्यक्रम बोड्र की आधिकारिक वेब साइट mpbse.nic.in पर देखा जा सकता है।

होशंगाबाद. माध्यमिक शिक्षा मंडल में सत्र 2018-19 में 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को हर विषय का प्रेक्टिकल देना होगा। अभी तक कक्षा 10वीं में सिर्फ विज्ञान विषय की प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित की जाती थीं लेकिन अब हर विषय में प्रायोगिक परीक्षा होगी। हालांकि विद्यार्थियों को प्रायोगिक परीक्षा के लिए तिमाही, छ:माही व प्रीबोर्ड परीक्षा के पहले प्रोजेक्ट बनाना होगा। इन प्रोजेक्ट के लिए भी वार्षिक प्रायोगिक परीक्षा में 05-05 अंक दिए जाएंगे। सभी विषयों में प्रायोगिक परीक्षा के लिए कुल 20 अंक निर्धारित किए गए हैं। विद्यार्थियों को 10वीं में कुल 06 विषयों में 120 व 12वीं में 05 विषयों के लिए 100 अंक इन प्रायोगिक परीक्षाओं के माध्यम से प्राप्त करना आसान होगा।
नोटबुक पर भी मिलेंगे अंक
प्रायोगिक परीक्षा के साथ ही अब विद्यार्थियों को अपनी कॉपी को भी गंभीरता से तैयार करना होगा। प्रायोगिक परीक्षा के कुल 20 अंक में से 05 अंक कॉपी के आधार पर दिए जाएंगे। यदि विद्यार्थी की संबंधित विषय की कॉपी व्यवस्थित होगी तो उसे पांच अंक दिए जाएंगे। यदि कोई विद्यार्थी सभी विषयों की कॉपी को व्यवस्थित तरीके से तैयार रखता है तो वार्षिक परीक्षा में उसे 30 अंक प्राप्त होंगे।
स्कूलों में हुए प्रवेश, घटे स्वाध्यायी परीक्षार्थी
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित परीक्षाओं में इस बार स्पध्यायी परीक्षाथियों की संख्या कम हो गई है। गत वर्ष 10वीं में 7762 परीक्षार्थी स्वाध्यायी व 13469 परीक्षार्थी नियमित रूप से परीक्षा में शामिल हुए थे। जबकि इस बार 1वीं में 1850 परीक्षार्थी स्वाध्यायी व 16293 परीक्षार्थी नियमित रूप से परीक्षा में शामिल हुए थे। साथ ही 12वीं में 1949 परीक्षार्थी स्वाध्यायी व 10463 परीक्षार्थी नियमित रूप से परीक्षा में शामिल हुए थे। जबकि इस बार 12वीं में 1399 परीक्षार्थी स्वाध्यायी व 10968 परीक्षार्थी नियमित रूप से परीक्षा में शामिल हुए थे।
ऐसे होगा अंक विभाजन
अभ्यास पुस्तिका(नोट बुक) 05
तिमाही के पूर्व हुए प्रेक्टिकल के लिए 05
छ:माही परीक्षा के पूर्व हुए प्रेक्टिकल के लिए 05
प्री बोर्ड के पूर्व हुए प्रेक्टिकल के लिए 05
इनका कहना है
मंडल द्वारा इस सत्र के लिए प्रायोगिक परीक्षा के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। जारी निर्देशों के संबंध में सभी हाईस्कूल प्राचार्यों को निर्देशित किया गया है।
साधना बिलथरिया, समन्वयक संस्था प्राचार्य
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो