scriptडब्ल्यूएचओ ने कहा था- कम करें एंटीबायोटिक का उपयोग, फिर भी जिला अस्पताल में दो गुना बढ़ गई खपत | WHO said - reduce antibiotic use | Patrika News

डब्ल्यूएचओ ने कहा था- कम करें एंटीबायोटिक का उपयोग, फिर भी जिला अस्पताल में दो गुना बढ़ गई खपत

locationहोशंगाबादPublished: Oct 21, 2019 11:23:01 am

Submitted by:

sandeep nayak

अब स्वास्थ्य विभाग ने फिर से जारी किए निर्देश

antibiotics.jpg
होशंगाबाद/स्वास्थ्य विभाग ने होशंगाबाद अस्पताल में एंटीबायोटिक दवाओं का उपयोग कम करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद भी इनका उपयोग 2 गुना बढ़ गया है। पिछले करीब 75 से 80 हजार टेबलेट्स और इंजेक्शन का उपयोग प्रति माह हो रहा था। जो बढ़कर अब दो गुना अर्थात् 1.50 लाख से 2 लाख तक पहुंच गया है। इन एंटीबायोटिक का उपयोग कम करने स्वास्थ्य संचानालय से होशंगाबाद को फिर से आदेश जारी किए गए हैं। इससे पहले डब्ल्यूएचओ इसे लेकर फरमान जारी कर चुका है। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार हर माह 22 हजार मरीजों पर 95 हजार गोलियां और 30 हजार इंजेक्शन का उपयोग किया जा रहा है। मतलब अस्पताल में 7916 गोलियां और 2500 इंजेक्शन का उपयोग हर माह किया जा रहा है। यह खपत पिछले दो साल में कई गुना बढ़ गई है।

इसलिए जारी किए जा रहे निर्देश
आदेश में डब्ल्यूएचओ का हवाला देते हुए कहा है कि बार-बार एंटीबायोटिक्स दवा के इस्तेमाल से शरीर में इनके प्रति रेसिस्टेंस बढऩे लगता है। जिससे कुछ समय बाद मौसमी बीमारियों में ली जाने वाली एंटीबायोटिक्स दवाएं न के बराबर असर करती हैं। बार-बार एंटीबायोटिक्स लेने से पेट में मौजूद खराब बैक्टीरिया के साथ अच्छे बैक्टीरिया भी मर जाते हैं। जिससे शरीर का बैक्टीरियल सिस्टम बिगड़ जाता है। ऐसे में टाइप-टू डायबिटीज का खतरा भी बढ़ जाता है।
वैसे ऑपरेशन में इनका उपयोग कम नहीं किया जा सकता
एंटिबायोटिक दवाओं का लगातार बढऩा चिंता का विषय है। आदेशों के अनुसार अगले दो-तीन दिनों में डॉक्टरों और कमेटी को बुलाकर समीक्षा की जाएगी। वैसे ऑपरेशन में इनका उपयोग कम नहीं किया जा सकता है, लेकिन वायरल बुखारों में इनसे बचा जा सकता है।
– डॉ.रविंद्र गंगराडे, सीएस होशंगाबाद
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो