scriptआखिर क्यों भेज दिया कलेक्टर के स्टेनों को मूल विभाग | why steno to collector were thronout | Patrika News
होशंगाबाद

आखिर क्यों भेज दिया कलेक्टर के स्टेनों को मूल विभाग

कलेक्टर धनंजय सिंह के मौखिक आदेश पर भेजा गया

होशंगाबादFeb 20, 2020 / 12:25 pm

amit sharma

Collectorate siege in morena

VIDEO : कलेक्ट्रेट का घेराव कर की नारेबाजी और धरना प्रदर्शन

होशंगाबाद। कलेक्टर कार्यालय में करीब बीस साल से स्टेनों के पद पर जमें सतीश मालवीय को कलेक्टर धनंजय सिंह ने उनकी मूल पदस्थापना जिला योजना एवं आर्थिक सांख्यकीय विभाग में पदस्थ कर दिया है। उनकी मूल पदस्थापना जिला योजना एवं आर्थिक सांख्यकीय विभाग में थी। लेकिन वह करीब 20 सालों से कलेक्टर कार्यालय में अटैचमेंट पर कलेक्टर टू स्टेनों बने बैठे थे। कलेक्टोरेट के सूत्रों की मानें तो मालवीय की पदस्थापना को लेकर लंबे समय से कलेक्टर से लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारियों से पूर्व में कई बार की जा चुकी हैं। लेकिन उनको स्टेनों के पद से कोई नहीं हटा पा रहा था। स्टेनों का वेतन निकल रहा है सांख्यकीय विभाग सेबता दें कि लंबे समय से स्टेनों के पद पर जमें सतीश मालवीय का हर माह का वेतन जिला योजना एवं आर्थिक सांख्यकीय विभाग से ही आहरित होता है। इससे स्पष्ट है कि इनकी मूल पदस्थापना जिला योजना एवं आर्थिक सांख्यकीय विभाग हैं। सतीश मालवीय अटैचमेंट पर यहां पदस्थ थे। उल्लेखनीय है कि नियम के अनुसार कलेक्टर स्टेनों के पद पर पदस्थ होने के लिये यह पात्र ही नहीं हैं। बावजूद इसके वह 20 वर्ष के लंबे समय से इस पद पर डटे थे।
इनका कहना है
मुझे हटाया नहीं गया है, हमारे मूल विभाग में काम पीछे हो रहा था। इसलिए मुझे कुछ दिनों के लिए मूल विभाग भेजा गया है। जब सर के आदेश होंगे पुन: आकर काम संभालूंगा।- सतीश मालवीय, स्टेनो टू कलेक्टर होशंगाबाद
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो