scriptयशवर्धन और अक्षरा सक्सेना ने तैराकी प्रतिमा में दिखाया स्वर्णिम प्रदर्शन | Yashvardhan and Akshara Saxena were first in swimming | Patrika News
होशंगाबाद

यशवर्धन और अक्षरा सक्सेना ने तैराकी प्रतिमा में दिखाया स्वर्णिम प्रदर्शन

यह रहे विजेताओं के नाम

होशंगाबादMay 22, 2019 / 12:13 pm

poonam soni

SWIMMING

यशवर्धन और अक्षरा सक्सेना ने तैराकी प्रतिमा में दिखाया स्वर्णिम प्रदर्शन

होशंगाबाद. जिला तैराकी संघ द्वारा एक दिवसीय तैराकी प्रतियोगिता स्थानीय नर्मदातरण पुस्कर में हुई। प्रतियोगिता में जिले के सरवाईट, शांति निकेतन, पंडि़त रामलाल शर्मा, केंद्रीय विद्यालय, एसएनजी, गल्र्स स्कूल, सेमिरिटंस स्कूल के ३५ खिलाड़ी शामिल हुए। समापन पर पं. भवानीशंकर शर्मा ने कहा कि 27 से 30 मई तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता होगी। जिसमें जिले के तैराक भाग लेगें। प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग में जूनियर एवं सीनियर तैराक शामिल होंगे।
यह रहे प्रतियोगिता के रिजल्ट
बालक ग्रुप दूसरा
फ्री स्टाइल- प्रथम आदित्य पवार, द्वितीय सरगम बाथरे
ग्रुप तीसरा-
बालक 50 बेक स्ट्रोक- प्रथम यशवर्धन देशमुख, द्वितीय राजिन
ग्रुप चौथा-
बालक 5 फ्री स्टाईल- प्रथम शोर्य यादव, द्वितीय हार्दिक राव
200 आई.एम- प्रथम यश बाथरे
बालिका ग्रुप तीसरा
100 फ्री स्टाईल – प्रथम अक्षय सक्सेना, द्वितीय नंदनी नालकर
ग्रुप दूसरा- 100 बटर फ्लाइ- प्रथम भूमि खण्डेलवाल, द्वितीय अनुष्का योगी
ग्रुप पहला- 800 मी. फ्री स्टाइल- हर्षवर्धन देशमुख, द्वितीय सिद्धार्थ सहारे
ग्रुप दूसरा- 100 मी. फ्री स्टाईल- प्रथम भूमि खण्डेलवाल,
ग्रुप पहला- 50 मी. फ्री स्टाईल- प्रथम विधी जयसवाल, हार्दिक राव
ग्रुप पहला- 400मी. आई.एम.- शिवम रैकवार
ग्रुप पहला- 200 मी. बेकस्ट्रोक- सिद्धार्थ सहारे, ग्रुप फस्ट 200 बेस्ट आयुश यादव, ५० बेकस्ट्रोक साक्षी परमार, आरती कहार, 100 मी. बेक यश बाथरे।
यह रहे उपस्थित : तैराकी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि पूर्व तैराकी संघ अध्यक्ष पं. भवानीशंकर शर्मा, बैतूल सचिव अनिल सक्सेना, सचिव जय वर्मा, संतोष उपाध्याय, दीपक राठौर, अखिलेश नालकद्र मार्तण्ड, मुख्य प्रशिक्षण के.टी मैथ्यू, परशदास, अरविंद उमरे, मनोहर सराठे, कमलेश बाथरे, प्रशांत दुबे उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय स्तरीय यूथ बॉलीवाल में पूनम का चयन
होशंगाबाद. राष्ट्रीय स्तरीय यूथ बॉलीबॉल प्रतियोगिता में पूनम मंसोरिया पिता डालचंद मंसोरिया का चयन हुआ है। पूनम २० से ३१ मई तक बैतूल में आयोजित नेशनल कैंप के लिए रवाना हो चुकी हैं। कोच बख्तावर खान ने बताया कि खिलाड़ी १ जून को राजस्थान चिरवा के लिए मध्यप्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेगी।

Home / Hoshangabad / यशवर्धन और अक्षरा सक्सेना ने तैराकी प्रतिमा में दिखाया स्वर्णिम प्रदर्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो